
अब गुंडे बन गोलियां बरसाएंगे रणवीर सिंह, 'गली बॅाय' के बाद स्टार ने फिर थामा जोया अख्तर का हाथ
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ( ranveer singh ) फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ( zoya akhtar ) की गैंगस्टर ड्रामा में काम करते नजर आएंगे। इस साल प्रदर्शित जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॅाय' ( gully boy ) में काम किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
जोया ने इस प्रोजेस्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। जोया फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम कर रही हैं। उनकी यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा होगी। इस फिल्म को लेकर वह पिछले कुछ समय से योजना बना रही हैं।
इस फिल्म का फर्स्ट आइडिया तैयार है। जोया ने यह फिल्म अपने पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह को ऑफर की है। वहीं रणवीर ने फिल्म का कांसेप्ट सुना और वह अब यह फिल्म करना चाहते हैं।
सबकुछ ठीक रहा तो यह तीसरा मौका होगा जब रणवीर-जोया किसी फिल्म के लिए एक साथ आएंगे। इससे पहले दोनों ने 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॅाय' में काम किया था। फिलहाल स्टार अपनी आगामी फिल्म '83' के आखिरी कुछ शूट्स में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'तख्त' ( takht ) की शूटिंग शुरू करेंगे।
Published on:
24 Sept 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
