
अक्षय के सॉन्ग 'शैतान का साला' पर रणवीर सिंह ने किया डांस स्टेप्स, वीडियो वायरल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) ने अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' ( Housefull 4 ) के गाने 'शैतान का साला' ( Shaitan Ka Saala ) पर डांस किया है। 'हाउसफुल 4' के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'शैतान का साला' रिलीज कर दिया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इस गाने में अक्षय कुमार का नॉटी कैरेक्टर देखने को मिल रहा है और गाने में उनको एक्सप्रेशन्स को देखकर लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के पहले गाने 'एक चुम्मा' ने भी लोगों का गुदगुदाया।
रणवीर सिंह ने गाने 'शैतान का साला' पर डांस करते नजर आए। 'हाउसफुल 4' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियवाला जो रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म '83' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। उनके प्रॉडक्शन हाउस ने रणवीर सिंह के डांस का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित फिल्म 'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर नजर आएंगे। 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Published on:
08 Oct 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
