28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनंदन की घर वापसी पर रणवीर सिंह ने लगाए ये नारे और ऐसे जाहिर की खुशी

बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Ranveer singh

Ranveer singh

इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन की रिहाई पर पूरा देश जश्न मना रहा है। बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है। बॉलीवुड भी अभिनंदन की रिहाई पर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। बता दें कि पायलट की रिहाई की मुहिम में बॉलीवुड भी देश के साथ खड़ा था। जब से उनकी रिहाई की की खबर आई है बॉलीवुड में भी खुशी की लहर छाई है। बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। स्टार्स ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

अभिनेता रणवीर सिंह भी इस बात से बहुत खुश हैं कि अभिनंदन घर वापस आ रहे हैं। उन्होंने अनोखे तरीके से अपनी खुशी जाहिर की। दरअसल, रणवीर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अभिनंदन की घर वापसी पर नारे लगाए। कार्यक्रम में रणवीर ने गली बॉय के रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' गाते हुए धमाकेदार एंट्री की।

गाने के बीच अभिनंदन की रिहाई पर रणवीर ने स्टेज पर जोरदार आवाज में कहा, हमारे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन इंडिया वापस लौट आए हैं। 'अभ‍िनंदन वापस आ गया है। ये उनके नाम। देश का बेटा वापस आ गया है। बोलो- जय ह‍िंद, जय ह‍िंद। देश का बेटा भारत का वीर विंग कमांडर अभिनंदन वापस आ गए हैं। दिल्ली की जनता, देश की पब्लिक आवाज करे जय हिंद।'