28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘छपाक’ में दीपिका की एक्टिंग देख रणवीर के खड़े हुए रोंगटे, कहा- आप ही इस फिल्म की आत्मा हो…

दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) की फिल्म 'छपाक' ( chhapaak ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 10, 2020

'छपाक' में दीपिका की एक्टिंग देख रणवीर के खड़े हुए रोंगटे, कहा- आप ही इस फिल्म की आत्मा हो...

'छपाक' में दीपिका की एक्टिंग देख रणवीर के खड़े हुए रोंगटे, कहा- आप ही इस फिल्म की आत्मा हो...

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) की फिल्म 'छपाक' ( chhapaak ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाल ही दीपिका की फिल्म को लेकर उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह ( ranveer singh ) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की।

मेघना तुम्हारी फिल्म लोगों को हिम्मत देती है

रणवीर ने लिखा, 'मेघना तुम्हारी फिल्म लोगों को आशा और हिम्मत देती है। यह आपको सिनेमाई स्पेक्ट्रम से मानवता का सबसे अच्छा और सबसे बुरा हिस्सा दिखाती है। यह एक ऐसे विषय पर है जिसके बारे में हमने सिर्फ सुना है मगर कभी पूरी तरह समझा नहीं । यह आपको एसिड हिंसा के भयावय रुप में ले जाती है। यह कहानी आपको अंदर तक झिंझोर कर रख देती है और फिर आपको हीरो की तरह ऊपर लेकर आती है जब तक आपके इमोशन्स नहीं जाग जाते। तलवार, राजी और अब छपाक मैं क्या कह सकता हूं ब्रावो और इसे दोबारा दोहराना।'

मैं आपके काम का फैन हो गया दीपिका

रणवीर ने इस पोस्ट में आगे दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा, 'मेरी बेबी! मैंने आपको इस स्पेशल किरदार के लिए प्रयास करते हुए देखा है। आप इस प्रोजेक्ट की इंजन और फिल्म की आत्मा हो। यह आपकी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। इसी इरादे और ईमानदारी के साथ काम करते रहो। आपने अपनी चुनौतियों का सामना किया और अपने संघर्षों से आगे निकल गए और आज आप और आपकी टीम आज के समय की फिल्मों में अच्छे क्रिएटर की तरह खड़े हो।

आपकी परफार्मेंस बहुत शानदार थी। इसने मुझे हिला कर रख दिया। आपने ताकत और आलोचना को इतनी अच्छी तरह मिलाकर इस किरदार को निभाया है। मैं आपके काम का फैन हो गया। मालती के साथ आपने जो हासिल किया है, वह चौंका देने वाला है। आप परफार्मेंस की लिस्ट में किसी रत्न से कम नहीं हो। आई लव यू बेबी। मुझे आप पर इससे ज्यादा गर्व कभी नहीं हुआ।'