29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म में इस दर्दनाक सीन को शूट करने के लिए रणवीर ने पेट पर चलाया था स्टैपलर, कहा- मैं मजबूर था…

रणवीर सिंह ( ranveer singh ) पर्दे पर वास्तविक दर्द को दिखाने के लिए उन्होंने अपने पेट पर स्टैपलर चला दिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 27, 2019

फिल्म में इस दर्दनाक सीन को शूट करने के लिए रणवीर ने पेट पर चलाया था स्टैपलर, कहा- मैं मजबूर था...

फिल्म में इस दर्दनाक सीन को शूट करने के लिए रणवीर ने पेट पर चलाया था स्टैपलर, कहा- मैं मजबूर था...

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) आज देश के टॅाप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। स्टार अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं, फिर चाहे उसके लिए उन्हें अपने आप को क्यों न बदलना पड़े। ऐसा ही दर्दनाक किस्सा खुद स्टार ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया।

जब रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'लुटेरा' ( lootera ) की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें एक सीन करना था जिसमें उन्हें बहुत तकलीफ में नजर आना था। पर्दे पर वास्तविक दर्द को दिखाने के लिए उन्होंने अपने पेट पर स्टैपलर चला दिया था। इसके बाद उन्होंने इस सीन को शूट किया था।

रणवीर सिंह ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुझे कभी भी गोली नहीं लगी थी। अब पर्दे पर गोली खानी थी और मुझे नहीं पता कि इस पर कैसा दर्द होता है। तो मुझे वैसी तकलीफ दिखाने के लिए स्टैपलर चलाना पड़ा, और मैं क्या करता, मैं मजबूर था।'

बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ( Kapil Dev ) की कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते चुके पहले विश्व कप की है। इसमें दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) उनकी पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।