7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepika Padukone की मेहनत का जिक्र करते हुए इमोशनल हुए Ranveer Singh, बोले- ‘खून से लथपथ हालत में किया….’

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की जमकर तारीफ करते हुए नज़र आए पति रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) सोशल मीडिया पर रणवीर ने शेयर किया एक किस्सा खून से लथपथ पैरों के साथ दीपिका ने किया डांस

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 01, 2021

Ranveer Singh Talked About Deepika Padukone Ram Leela Dance

Ranveer Singh Talked About Deepika Padukone Ram Leela Dance

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) के प्यार में उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) कितने दीवाने हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है। कोई भी इवेंट हो, रणवीर खुलेआम अपने प्यार का इज़हार करते हुए दिखाई देते हैं। यही नहीं अक्सर देखा गया है कि रणवीर पत्नी के काम और मेहनत की भी जमकर तारीफ करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किस्सा तेजी से वायरल रहा है। जिसमें रणवीर फिल्म राम लीला की शूटिंग के दौरान हुए एक किस्से का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें- गोवा एयरपोर्ट पर Veer Sahu संग नज़र आईं Sapna Choudhary, स्टाइलिश लुक में नज़र आया कपल

दरअसल, एक्ट्रेस के एक फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा रहा है कि रणवीर दीपिका की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत के बारें में बात करें रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के सेट पर एक सीन के दौरान दीपिका घायल हो गई थीं। बावजूद इसके उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा था। रणवीर बताते हैं कि दीपिका एक गाने की शूटिंग कर रही थी। रिहर्सल के दौरान उनके पैर नीचे से पूरी तरह से छील गए थे। जिसकी वजह से उनके पैर से खून आने लगा था। ऐसे में जब भी डांस के वक्त दीपिका सर्कल में डांस करती थीं। तो उनके पैर से निकल रहे खून के निशाने बने हुए दिखाई देते थे। ऐसे में भी वह रुकती नहीं थीं और डांस करती रहती थीं।

वैसे आपको बता दें जिस गाने का जिक्र रणवीर कर रहे हैं। वह राम लीला ( Ram Leela ) फिल्म का 'नागदा संग ढोल बाजे' सॉन्ग है। इस फिल्म में रणवीर-दीपिका साथ में नज़र आए थे। फिल्म के रिलीज़ होते ही बड़े पर्दे पर धमाल मच गया था। वैसे आपको एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म 83 में दिखाई देगी।