16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ranveer Singh : 600 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने वाला ये हीरो कभी करता था कॉपी राइटिंग, अब है बॉलीवुड का चमकता सितारा

Ranveer Singh: फिल्म इंडस्ट्री अगर किसी को कुछ देती है, तो दिल खोलकर देती है। यहां आने से पहले कई सितारे अलग-अलग काम करते थे और बहुत कम पैसे कमाते...

600 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने वाला ये हीरो कभी करता था कॉपी राइटिंग, अब है बॉलीवुड का चमकता सितारा
Ranveer Singh( social media)

Ranveer Singh : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अगर किसी को कुछ देती है, तो दिल खोलकर देती है। यहाँ आने से पहले कई सितारे अलग-अलग काम करते थे और बहुत कम पैसे कमाते थे। लेकिन जैसे ही उन्हें बॉलीवुड में मौका मिला, उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। उन्हें ना सिर्फ शोहरत मिली, बल्कि खूब दौलत भी हाथ लगी, और आज रणवीर सिंह एक सुपरस्टार हैं और एक शानदार, लग्ज़री ज़िंदगी जीते हैं।

रणवीर सिंह ने कहा- ये था बैकअप प्लैन

हलांकि एक समय ऐसा भी था जब वो फिल्मों में काम की तलाश कर रहे थे और कॉपी राइटर की नौकरी किया करते थे। रणवीर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में कॉपी राइटर के तौर पर काम किया था और कॉपी राइटिंग उनका बैकअप करियर था, अगर एक्टिंग में कुछ नहीं हुआ तो। रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में 'बैंड बाजा बारात' से की थी। ये फिल्म 13 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म से रणवीर को पहचान मिली और फिर उन्होंने बॉलीवुड में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं।

यह भी पढ़ें : Sunil Dutt: नरगिस की मौत के बाद अकेलेपन में डूब गए थे सुनील दत्त, बेटी नम्रता ने सुनाई दिल तोड़ने वाली दास्तां

रणवीर अब है बॉलीवुड का चमकता सितारा

रणवीर ने अपने करियर में 'गुंडे', 'गली बॉय', 'सिंबा', 'पद्मावत', 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी कई शानदार फिल्में की हैं। इनमें से 'पद्मावत' उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था और अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था। इस फिल्म ने भारत में 300 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 585 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी और आज रणवीर सिंह का नाम बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल है।