16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sunil Dutt: नरगिस की मौत के बाद अकेलेपन में डूब गए थे सुनील दत्त, बेटी नम्रता ने सुनाई दिल तोड़ने वाली दास्तां

heartbreaking story:अभिनेता सुनील दत्त ने अपनी पत्नी को याद करते हुए एक शो के दौरान कुछ पुरानी किस्से सुनाई। जो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है... देखें।

Sunil Dutt:नरगिस की मौत के बाद अकेलेपन में डूब गए थे सुनील दत्त, बेटी नम्रता ने सुनाई दिल तोड़ने वाली दास्तां
सुनील दत्त( social media)

Sunil Dutt: दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने अपनी पत्नी को याद करते हुए एक शो के दौरान कुछ पुरानी किस्से सुनाई। जो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया हैन। बता दें कि 1980 में अपनी पत्नी नरगिस दत्त का इलाज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नरगिस को कैंसर था और सुनील उन्हें ठीक करने के लिए हर मुमकिन इलाज करवा रहे थे। लेकिन अफसोस मई 1981 में नरगिस का मुंबई में निधन हो गया।

सुनील दत्त ने पत्नी को याद करते हुए शो कहा था...

अपनी पत्नी को याद करते हुए सुनील एक बार टीवी शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' में होस्ट से बात करते हुए भावुक हो गए और कहा- 'लोग सोचते हैं कि किसी करीबी के जाने के बाद ज़िंदगी नहीं चलती। लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग कैसे जीते हैं। मैं खुद नहीं समझ पाता कि मैं आज भी कैसे ज़िंदा हूं।'

इस शो में सुनील दत्त ने ये भी बताया कि एक अभिनेता के तौर पर जो भी सफलता उन्हें मिली, उसका बड़ा श्रेय नरगिस को जाता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 'लोग कहते हैं कि हर मर्द की कामयाबी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है। और कई बार पतन के पीछे भी। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। दरअसल नरगिस न सिर्फ एक शानदार अभिनेत्री थीं, बल्कि बहुत ही अच्छी इंसान भी थीं।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में सलमान की एंट्री से पहले सुनील ने उड़ाया मजाक, वायरल हुआ BTS वीडियो

नम्रता ने सुनाई पिता की दिल तोड़ने वाली दास्तां

इसके साथ ही सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता दत्त ने अपनी किताब ‘डार्लिंगजी: द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त’में बताया कि उनकी मां की मौत के बाद उनके पिता पूरी तरह से बदल गए थे और नरगिस की मौत के बाद उन्होंने खुद को स्पास्टिक बच्चों के स्कूल में व्यस्त रखा, जिसे नरगिस चलाया करती थीं। उन्होंने कैंसर अस्पताल में 'चिल्ड्रन ऑफ द सिक' नाम से एक संस्था भी बनाई, जहां वे हर रविवार कैंसर से जूझ चुके बच्चों के साथ वक्त बिताते थे।

बता दें कि 1957 में सुनील दत्त और नरगिस के बीच प्यार हुआ था, जब फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट पर आग लगने से सुनील ने नरगिस की जान बचाई थी। अगले साल दोनों ने शादी कर ली। उनके तीन बच्चे हुए –संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त। सुनील दत्त न सिर्फ एक अभिनेता, बल्कि एक राजनेता भी थे। उनका निधन 2005 में हुआ।