
Ranveer deepika
वेलेंटाइन डे आने वाला है और इस बार का वेलेंटाइन डे (Valentine Day) कुछ बॉलीवुड कपल्स के लिए भी खास रहने वाला है। दरअसल, शादी के बाद इनका यह पहला वेलेंटाइन डे होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणवीर सिंह (Ranveer singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की। बता दें कि शादी के बाद यह इनका पहला वेलेंटाइन डे होगा। वहीं रणवीर ने दीपिका के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेेट करने की पूरी तैयारी कर ली है। खुद रणवीर ने इसके बारे में खुलासा किया है।
ऐसे सेलिब्रेट करेंगे वेलेंटाइन डे:
रणवीर सिंह मीडिया को बताया कि वो अपने इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए क्या करने वाले हैं। रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'वो इस वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी के साथ फिल्म 'गली बॉय' की स्क्रीनिंग एंजॉय करने वाले हैं।' तो दीपिका-रणवीर अपने पहले वेलेंटाइन डे पर फिल्म की स्क्रीनिंग में व्यस्त होगें।
बर्लिन में लूटी वाहवाही:
बता दें कि बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में 'गली बॉय' के कुछ शोज रखे गए हैं। पहला शो 9 फरवरी को था। इस फिल्म फेस्टिवल में 'गली बॉय' की जमकर तारीफ हुई। वहीं रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स इस मूवी की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली है। बता दें कि फिल्म 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
Published on:
11 Feb 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
