1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranvir Shorey का खुलासा: सरनेम के कारण नहीं मिलता काम, अवॉर्ड फंक्शन से रखा गया बाहर!

बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) को लेकर जहां एक तरफ बड़ी बहस छिड़ी हुई है। वहीं ऐसा होने के बाद से कई सेलेब्स खुलकर सामने आने लगे हैं। अब रणवीर शौरी ने अपने सरनेम को कम फिल्मों करने का कारण (Ranvir Shorey less work due to surname) बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 25, 2020

Ranvir Shorey says get less work due to surname

Ranvir Shorey says get less work due to surname

नई दिल्ली | बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) को लेकर जहां एक तरफ बड़ी बहस छिड़ी हुई है। वहीं ऐसा होने के बाद से कई सेलेब्स खुलकर सामने आने लगे हैं। कुछ दिनों पहले अभय देओल ने अवॉर्ड फंक्शन (Abhay Deol on award functions) को लेकर बड़ा खुलासा किया था। वहीं मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) जैसे मंझे हुए कलाकार भी कई बातें सामने रख चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने बड़ा दावा किया है। हाल ही में उनकी फिल्म कड़ख को लेकर उन्हें काफी सराहना मिल रही है। रणवीर शौरी की एक्टिंग (Fans praised Ranvir Shorey acting) को लेकर फिर से बात की जा रही है। फैंस उनसे जानना चाह रहे थे कि वो इतनी कम फिल्में क्यों करते हैं। इस पर एक्टर ने हैरान करने वाला जवाब दिया है। उन्होंने अपने सरनेम को इसका मुख्य कारण (Ranvir Shorey less work due to surname) बताया।

बॉलीवुड के स्टारकिड्स और आउटसाइडर्स (Starkids and outsiders in bollywood) के लिए अलग नियम तय है इसपर कंगना रनौत हाल ही में वीडियो जारी कर बोल चुकी हैं। अब कई स्टार्स इसपर अपनी सहमति जताते हुए भी दिख रहे हैं। रणवीर शौरी से जब ट्विटर (Ranvir Shorey twitter) पर फैंस ने ज्यादा फिल्में करने की रिक्वेस्ट की तो उन्होंने उसका मजेदार जवाब दिया। एक ट्विटर यूजर ने इस सवाल पर लिखा- सरनेम का प्रोब्लम (surname problem) है तो रणवीर से उसका जवाब देते हुए लिखा- 100 प्रतिशत सही जवाब। इसके साथ एक्टर ने टिक वाला इमोजी बनाया और तालियां भी बजाईं। यानी कि रणवीर इस बात से बिल्कुल सहमत नजर आए और अपनी बात उन्होंने इशारे में कह दी।

वहीं एक ने पूछा- आपको फिल्म फेयर अवॉर्ड कब मिलेगा? सोनचिड़िया में मुझे आपकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। रणवीर ने जवाब में कहा- अवॉर्ड से मैं गायब (Ranvir Shorey on awards) हूं, वहां मुझे इजाजत नहीं।

जाहिर है रणवीर शौरी के इस तरह के जवाब काफी कुछ कह रहे हैं। रणवीर ने साफ तरीके से नहीं लेकिन इशारों में अपने फैंस को काफी कुछ बताया दिया।