
ranvir-shorey-take-dig-on-congress-and-who-against-in-modi-government
लोकसभा चुनाव 2019 के कारण इन दिनों हर तरफ हलचल मची हुई है। अब राजनेता ही नहीं बॅालीवुड के सितारे भी इस चुनावी माहौल पर खुलकर बात कर रहे हैं। हाल में मोदी के खिलाफ वोट की अपील की गई थी। इसके बाद 900 बॅालीवुड स्टार्स उनके पक्ष में आए। इन सभी मामलों पर हाल में बॅालीवुड स्टार रणवीर शौरी ने अपनी राय रखी है।
पहले बॉलीवुड एक्टर रणवीर ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जिन्होंने मोदी को वोट न देने की अपील की है। इसके साथ ही रणवीर ने कांग्रेस के वादों पर भी तंज कसा। एक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'दोस्तों चुनाव सिर पर है और कई सारे कलाकार देश की जनता को सोच-समझकर वोट देने की कह रहे हैं। लेकिन साथ-साथ ये भी बता रहे हैं कि क्या सोचना है? मैं उनकी नीयत से बिलकुल सहमत हूं लेकिन मेरी सोच मेरी अपनी है, उसी तरह जैसे मेरा वोट मेरा अपना है। मुझे लगता है कि आज देश में जो समस्याएं हैं क्या वो पिछले पांच सालों में ही पैदा हुई हैं? क्या पांच साल पहले तक हमारा देश सही रास्ते पर चल रहा था? पांच साल पहले देश में कोई दंगे नहीं हुए थे? किसी गरीब को मजहब के नाम पर मारा नहीं गया था? इस देश में भूख और बेरोजगारी नहीं थी? इन सबकी जिम्मेदारी एक पांच साल पुरानी सरकार पर डाल देना ठीक नहीं, नाइंसाफी है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इतने बड़े देश की इतनी सारी दिक्कतें 5 साल में नहीं सुधारी जा सकतीं। जो लोग 60 सालों में नहीं सुधार पाए वो न्याय की बात करते हैं। एक ही परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस देश पर राज करे, क्या ये न्याय है? महलों में रहने वाले, चार पीढ़ियों से राज करने वाले नफरत की बात करते हैं। वो क्या जानते हैं सालों तक समाज में गरीबी और अन्याय का आक्रोश क्या होता है?'
एक्टर ने कहा, 'कहते हैं पब्लिक की याददाश्त बहुत छोटी होती है, बहुत जल्दी चीजें भूल जाते हैं। मैं बस आपको यही याद दिलाना चाहता हूं कि वोट जरूर दीजिए। बिलकुल सोच-समझकर दीजिए लेकिन वोट आपकी तो सोच आपकी, दूसरों की नहीं। वोट आपका सोच आपकी।'
Published on:
11 Apr 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
