13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतन टाटा और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल क्यों हुए थे अलग? बेइंतहा प्यार, फिर क्यों मिली जन्मों की दूरी

Ratan Tata And Simi Garewal Love Story: रतन टाटा और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल एक दूसरे से शादी करने वाले थे। फिर अचानक क्या हुआ जो दोनों अलग हो गए?

2 min read
Google source verification
Ratan Tata And Simi Garewal Love Story

Ratan Tata And Simi Garewal Love Story

Ratan Tata And Simi Garewal Love Story: भारत के रतन यानी रतन टाटा का बुधवार रात 9 अक्टूबर को निधन हो गया है। उन्होंने अपने साथ अपने देश का नाम हमेशा रोशन किया। वह एक बड़े बिजनेस टायकून थे। जिनते अमीर उतने ही दरियादिल थे रतन टाटा। करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले रतन टाटा के दिल की रानी केवल एक रही। ऐसे में उनकी जिंदगी में 2 से 3 बार प्यार आया, पर कोई भी शादी की दहलीज पार नहीं कर पाया। उन्होंने अपनी जिंदगी अकेले बिताई। रतन टाटा की पर्सनल जिंदगी काफी अलग रही। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के प्यार में ऐसे कैद हुए कि बात शादी तक आ पहुंची। फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की तरफ से सब एक दिन खत्म हो गया। आखिर क्यों हुआ ये सब इसका जवाब कभी किसी को नहीं मिला…

रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल करने वाले थे शादी (Ratan Tata And Simi Garewal)

रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल के बीच एक प्यार भरा रिश्ता था। अपने रिश्ते के बारे में खुद सिमी ग्रेवाल ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने रतन टाटा के नाम लेकर इंटरव्यू में बताया था, “हम दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी लंबा वक्त गुजारा है। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन हमारी किस्मत ने साथ नहीं दिया। वक्त, हालात और निजी वजहों से हमारे प्यार को मंजिल नहीं मिली। रतन टाटा की जिंदगी में पैसा कभी मायने नहीं रहा। हमारा रिश्ता एक-दूसरे के लिए हमारी प्रशंसा और आपसी सम्मान को दिखाता है।”

यह भी पढ़ें : रतन टाटा के निधन से टूटी पूर्व प्रेमिका और एक्ट्रेस! पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- तुम्हारे जाने से…

सिमी ग्रेवाल से इस कारण टूटा था रतना टाटा का रिश्ता (Ratan Tata Love Story)

सिमी ने आगे बताया था, “रतन काफी विनम्र और एक आदर्श शख्स हैं। वह एक परफेक्शनिस्ट, मजाकिया और एक सच्चे जेंटलमैन हैं। उनके लिए उनका काम और परिवार साथ ही रिश्ते सबसे ऊपर रहे हैं।” रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल का रिश्ता जल्द खत्म हो गया। इसके बाद सिमी ग्रेवाल ने दिल्ली के बिजनेसमैन रवि मोहन से विवाह कर लिया। वहीं, रतन टाटा कभी उस प्यार से उभर ही नहीं पाए और उन्होंने अपनी जिंदगी अकेले जीने की सोची। रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की। एक बार इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया था कि फैमिली न होने की वजह से वह काफी अकेलापन महसूस करते हैं। ऐसे में अब उनके निधन के बाद सिमी ग्रेवाल ने उनके लिए इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “वो कहते हैं आप चले गए हैं…तुम्हारे जाने का दुख सहन कर पाना बहुत मुश्किल है…बहुत मुश्किल…अलविदा मेरे दोस्त।” फैंस इस पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, इमोशनल भी काफी हो रहे हैं।