यह भी देखें-‘में रेखा के लिए कुछ नहीं छोड़ रहा हूं’, जाने अपने सुसाइड नोट में क्या लिख कर गए थे रेखा के पति यूं तो रवीना टंडन के चर्चे अक्सर उनकी फिल्मों और अक्षय कुमार के साथ उनके अफेयर को लेकर रहे, लेकिन विवादों के मामले में रवीना किसी अन्य स्टार से कभी पीछे नहीं रहीं। टीनेज में हुई रवीना टंडन से एक गलती को आज भी उनके नाम के साथ जोड़ा जाता है। किस्सा तो मजेदार है, लेकिन इससे वह अब शायद शर्मिंदा भी होती हैं। ये किस्सा जुड़ा है फिल्म ‘आतिश’ के सेट से, जहां पर रवीना टंडन और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के बीच हाथापाई हो गई थी।

यह भी देखें- कुमार सानू ने दो शादी करने के बाद भी कई अभिनेत्रियों के साथ चलाया लव अफेयर इतना ही नहीं, राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के दौरान रवीना और करिश्मा के बीच भी अनबन हो गई थी। रवीना ने खुलासा किया था कि सभी को-स्टार्स ये सोचकर हैरान होते थे कि एक दूसरे से बात नहीं करने के बावजूद, हम कैसे इतनी आसानी से एक साथ सीन शूट कर लेते थे। रवीना ने ये भी खुलासा किया था कि राजकुमार संतोषी ने दोनों का पैचअप कराने की कोशिश की भी की थी।
वहीं रवीना ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि, शूटिंग के वक्त हम में से कोई भी एक दूसरे से बात नहीं करता था। मैं और करिश्मा तो बिल्कुल बात नहीं करते थे। और लड़कों ने उस वक्त हमारी दोस्ती करवाने की बहुत कोशिश की थी। मैं जब भी ये याद करती हूं तो सोचती हूं कि आखिर ये फिल्म बन कैसे गई।