21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raveena Tandon ने अक्षय कुमार के लिए छोड़ दिया था अपना करियर, सगाई के बाद इस एक गलती से खत्म हो गया रिश्ता

रवीना टंडन ने इस बार डलहौजी में अपना जन्मदिन (Raveena Tandon Birthday) मनाया है। एक वक्त था जब रवीना और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी हालांकि एक गलती से दोनों का रिश्ता टूट गया।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 27, 2020

Raveena Tandon life unknown facts

Raveena Tandon life unknown facts

नई दिल्ली | बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन (Raveena Tandon Birthday) डलहौजी में मनाया। दरअसल, वहां वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और इस दौरान उन्होंने सेट पर ही केक कट किया। वहीं रवीना ने ट्विटर (Raveena Tandon Twitter) पर अपने सभी चाहने वालों को थैंक्स कहा है। फैंस उऩ्हें आज भी बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। रवीना 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। आज भी उन्होंने अपना जलवा कायम रखा हुआ है। रवीना जितनी अपने करियर को लेकर सुर्खियों में रही उतनी ही अपनी लव लाइफ (love life) को लेकर भी छाई रहीं। एक वक्त था जब रवीना और अक्षय कुमार एक दूसरे के प्यार में दीवाने हुआ करते थे। यहां तक कि दोनों की सगाई भी हुई लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये रिश्ता पूरी तरह से टूट गया।

बीजेपी नेता नारायण राणे का बड़ा खुलासा- सुशांत की हत्या में बताया आदित्य ठाकरे का हाथ.. CBI को सौंपे है सारे सबूत

अक्षय कुमार के लिए छोड़ दिया था करियर

रवीना टंडन (Raveena Tandon और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का प्यार फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था। खिलाड़ी कुमार ने खुद रवीना को प्रपोज किया था और रवीना भी उनके साथ अपनी जिंदगी के सुनहरे सपने देख रही थीं। साल 1994 से शुरू हुआ दोनो का अफेयर लगभग तीन साल तक चला। रवीना, अक्षय को लेकर इतनी सीरियस थीं कि उन्होंने अपना करियर तक छोड़ने का मन बना लिया था। रवीना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय ने उनसे कहा था कि जब वो अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगी तो दोनों शादी कर लेंगे। ऐसा इसलिए था क्योंकि अक्षय चाहते थे कि उनकी पत्नी हाउसवाइफ बने।

एंगेजमेंट के बाद इस वजह से टूटा रिश्ता

रवीना ने इस बात का खुलासा भी किया था कि उनकी अक्षय से मंदिर में सगाई हुई थी। जिसमें उनका परिवार भी शामिल हुआ था। सबकुछ सही चल रहा था लेकिन बात तब बिगड़ गई जब साल 1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय और रेखा के अफेयर की खबरे आने लगीं। ये भी कहा जाता है कि रवीना ने रेखा को अक्षय से दूरी बनाकर रखने को कहा था। इसी दौरान अक्षय शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे थे। जिनका रिश्ता फिल्म धड़कन के दौरान खत्म हुआ था। रवीना को अक्षय के सभी अफेयर्स की भनक लग गई थी और वो बुरी तरह से टूट गई थी। तब उन्होंने फैसला किया कि वो इस रिश्ते को खत्म करेंगी। रवीना ने बताया था कि अक्षय ने उनसे माफी भी मांगी थी लेकिन तब तक वो फैसला कर चुकी थी। रवीना ने कहा था कि मेरे लिए एक रिश्ते में ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण हैं और उनसे मुझे वही नहीं मिली।