29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवीना टंडन ने दी थी फराह खान को खुली धमकी, जानिए क्या है वजह

फराह खान को गाने की क्वीन रवीना ने टिप टिप बर्षा पानी को खराब न करने की चेतावनी दी थी जी हाँ , फराह खान ने खुलासा किया कि जब से रवीना को पता चला कि वह गाने को कोरियोग्राफ कर रही हैं, तो उन्हें यह कहते हुए फोन आए कि उन्हें गाना खराब नहीं करना चाहिए

2 min read
Google source verification
akshaykumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) का आयकॉन‍िक गाना ‘ट‍िप ट‍िप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Pani) न‍िर्देशक रोहि‍त शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) में रीक्रिएट किया गया हैं। मोहरा फिल्म का गाना टिप-टिप बरसा पानी आज भी लोग नहीं भूले हैं। इस गाने में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। रोहित शेट्टी ने इस गाने का रीमेक अपनी फिल्म सूर्यवंशी में लिया है। हालांकि इस बार रवीना की जगह ये गाना कटरीना पर फिल्माया गया है। गाने की प्रोड्यूसर फराह खान थीं, जैसे ही रवीना को इस बात का पता चला तो उन्होंने फराह खान को फोन कर दिया। एक्ट्रेस ने फराह को इस गाने के साथ छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी थी।

इस बात का खुलासा खुद फराह खान ने द कपिल शर्मा शो में किया था। फराह ने बताया कि गाने के रीमेक के बारे में जानकर रवीना डर गई थीं। रवीना ने उनसे फोन पर कहा कि तुम ऐसी की तैसी नहीं करना गाने की। हालांकि जब गाना रिलीज हुआ तो रवीना ने उनकी काफी तारीफ की। रवीना उसे बुलाती है और उसके काम की सराहना करती है। इसके साथ ही रवीना ने कटरीना की तारीफ भी की।

आपको बता दें, फिल्म सूर्यवंशी में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने के रीमेक को कोरियोग्राफ फराह खान के द्वारा किया गया है, और जब इसके बारे में रवीना को पता चला तो उन्होंने कुछ यूं कह कर फराह को गाना नहीं खराब करने की बात रखी, “ये मेरे को फोन कर कर के” बोलती थी, ‘तू इस गाने में गड़बड़ मत करना’। और जब वह गाना रिलीज हो गया तो रवीना कुछ इस तरह उनके काम की प्रशंशा करते हुए नजर आई, “फारू, तुमने बहुत अच्छा काम किया है और कैटरीना शानदार दिख रही है”।

बता दे की 1994 की फिल्म मोहरा का टिप बरसा पानी रवीना के सबसे यादगार गानों में से एक है। अक्षय कुमार, जो उनके साथ दिखाई दिए, ने भी सूर्यवंशी में ट्रैक के नए वर्ज़न में अभिनय किया। एक कोरियोग्राफर के रूप में उनकी फीस के बारे में पूछे जाने पर, फराह ने कहा कि पिछले एक दशक में, उन्होंने केवल अपने दोस्तों के लिए गाने किए हैं और उनसे कुछ भी चार्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़ें-प्याज खाने के बाद ही रोमांटिक सीन कर पाते थे सुनील दत्त

आपको बता दें कि रवीना ने न केवल फराह के साथ फिल्में की हैं, बल्कि उनके पति भी फराह के पुराने दोस्त हैं। रवीना और फराह जहां साथ में पहुंचती हैं, वहां मजाक मस्ती तो होती ही है। एक बार दोनों एक चैट शो में पहुंची थीं। जहां फराह ने उनके पति के लिए कहा था कि वह उनके साथ सोया करते थे। आगे फराह ने कहा, लेकिन फ्लाइट में।

यह भी पढ़ें- जब रेखा का नाम सुनते ही बॉबी देओल के सामने धर्मेंद्र ने की कही ऐसी बात, शर्म से लाल हुए बॉबी