
RAVEENA TANDON AND SALMAN KHAN
रवीना टंडन ने 80 और 90 के दशक में अपना कमाल दिखाया है। उन्होंने लगभग हर बड़े और पॉपुलर स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है। एक वक्त था जब डायरेक्टर्स उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए परेशान रहते थे, लेकिन उन्होंने न जाने कितनी फिल्मों को न किया है। वैसे तो इंडस्ट्री में ऐसे कई किस्से सुनने को मिले हैं जहां एक्टर्स का उनके को-एक्टर्स के साथ कुछ विवाद हुआ हो। इंडस्ट्री में ये बड़ी ही आम बात है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस रवीना टंडन और दबंग खान यानि कि सलमान खान का नाम भी शामिल है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और सलमान खान वैसे तो कई फिल्मों में नजर आए थे, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम करने से मना कर दिया था। या यूं कहे तो दोनों ने एक दूसरे के साथ काम न करने की कसम खा ली थी।
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि सलमान और वह दोनों ही एक दूसरे को देखते ही काटने को दौड़ते थे। रवीना टंडन ने बताया कि हम दोनों में काफी कुछ एक जैसा था बावजूद इसके हमारी पटरी नहीं खाती थी। हम हर बात पर झगड़ा करते थे। इन दो स्टार के बीच फाइट इतनी होती थी कि कई बार डायरेक्टर भी परेशान हो जाते थे।
फिर एक किस्से का जिक्र करते हुए रवीना टंडन ने बताया कि फिल्म फूल और पत्थर में हमने साथ में काम किया था। इस दौरान भी हमारे इतने झगड़े हुए कि हम दोनों ने कसम ही खा ली थी कि हम साथ काम नहीं करेंगे।
बता दें कि फिर मौका आया फिल्म अंदाज अपना-अपना का जिसमें फिर से दोनों का आमना-सामना हुआ औऱ इस तरह से दोनों की कसम टूट गई औऱ दोनों ने ब्लॉक बस्टर हिट अंदाज अपना-अपना में साथ काम किया। हालांकि रवीना टंडन कहती हैं कि इसके बाद भी हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई थी।
वे कहती हैं कि हम दोनों में वहीं चीज तब भी बरकरार थी औऱ शायद यही वजह थी कि उन्होंने उनके साथ फिल्में नहीं की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवीना टंडन को 1999 में आई फिल्म हम साथ-साथ भी ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी करने से इंकार कर दिया था।
View this post on InstagramA post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)
Published on:
15 Jan 2022 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
