scriptread gulshan grover struggle story from book bad man | साबुन बेचकर स्कूल जाने को थे मजबूर, आज इंडस्ट्री में जाने जाते हैं सबसे बड़े विलेन | Patrika News

साबुन बेचकर स्कूल जाने को थे मजबूर, आज इंडस्ट्री में जाने जाते हैं सबसे बड़े विलेन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2022 06:39:45 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

बॉलीवुड के बैड मैन यानि कि गुलशन ग्रोवर को कौन नहीं जानता। इंडस्ट्री में वैसे तो बहुत खलनायक हुए लेकिन बहुत कम ही खलनायक हैं जिन्होंने लोगों पर बहुत गहरी छाप छोड़ी हो। उन्हीं कुछ चुनिंदा विलेन में से एक हैं गुलशन ग्रोवर

gulshan-grover.jpg
GULSHAN GROVER
गुलशन ग्रोव ने न सिर्फ अपनी जबरदस्त एक्टिंग से बल्कि अपने लुक से भी लोगों के बीच में डर कायम करके रखा था। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, जर्मन, ऑस्ट्रेलियन और ब्रिटेन की फिल्मों अपना परचम लहरा चुके उन्हीं गुलशन ग्रोवर पर एक किताब लिखी गई हैं किताब का नाम है बैड मैन। बता दें कि ये उनकी एक फिल्म का बेहद ही फेमस डायल़ॉग है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.