27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 साल पुरानी डोली में बैठकर मंडप पहुंची थीं रवीना टंडन, कभी बैठा करती थीं मेवाड़ की रानी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और साथ ही अपने फैंस के साथ अपने खास पलों को साझा करना पसंद करती हैं. हाल में रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जो उनकी शादी के हैं. वीडियो में रवीना दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Feb 23, 2022

raveen_tondon.jpg

100 साल पुरानी डोली में बैठकर मंडप पहुंची थीं रवीना टंडन, कभी बैठा करती थीं मेवाड़ की रानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. रवीना टंडन ने कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. हाल में रवीना टंडन ने अपनी 18वीं शादी की सालगिरह मनाई है और इसी खास मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जो उनकी शादी के हैं. वीडियो और फोटो में रवीना का अंदाज और दुल्हन बनी बेहद प्यारी लग रही हैं. वैसे अलग देखा जाए तो उनकी शादी बी टाउन की यादगार शादियों में गिनी जाती हैं और उसके पीछे की खास बात है उनकी शादी का राजस्थान के उदयपुर में हुई थी.

रवीना टंडन और बिजनेसमैन अनिल थडानी 22 फरवरी 2004 को शादी के बंधन में बधे थे. दोनों की शादी की खास बात ये थी कि रवीना टंडन अपनी शादी के मंडप तक 100 साल पुरानी डोली में बैठकर आई थीं, जिसकी खास ये है कि इसमें कभी मेवाड़ की रानी बैठा करती थीं. साथ ही अपनी इन वीडियो को साझा करते हुए रवीना लिखती हैं 'जैसा कि हम अपने विवाहित जीवन के “एडल्टहूड” में आ गए है, आज हमारी शादी को 18 साल पूरे हो गए हैं. मैं आपसे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती थी. हमारे अच्छे और बुरे, मैं मोटी और आप पतले दोनों ही एक दूसरे के गुड टाइम बिताने की कोशिश करते हैं. तुम ही सब कुछ हो'.

यह भी पढ़ें: बनना चाहते थे एक्टर, लेकिन काम था फिल्म सेट पर ज्वैलरी के डब्बे पहुंचना; काका की मदद से दिया था ऑडिशन

रवीना टंडन ने अपनी शादी में अपनी मां की शादी का लहंगा भी पहना था, जिसे दिल्ली के डिजाइनर मानव गंगवानी ने फिर से डिजाइन किया था. रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोल लिया था, जिनका नाम पूजा और छाया है. इसके अलावा अनिल से उनके दो बच्चे हैं बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन. इसके अलावा अगर उनके काम की बात की जाए तो रवीना टंडन ने पिछले साल ही 'अरण्यक' से अपना अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इसमें उन्होंने एक पुलिस वाली का किरदार निभाया है, जिसका नाम कस्तूरी डोगरा है. वहीं अनिल थडानी भारत में फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एए फिल्म्स के डायरेक्टर हैं.

यह भी पढ़ें:जब मां की बात को नजर अंदाज कर ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी ने ये काम करने का लिया था फैसला