
प्रीति जिंटा हार के बाद हुई उदास, विराट-अनुष्का खुशी से रोए
RCB vs PBKS Final: आरसीबी को 18 साल के लंबे इंतजार के बाद 'सब्र का फल' मिल गया है। पहली बार RCB ने फाइनल मैच जीत ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस दौरान जब मैच खत्म भी नहीं हुआ था विराट कोहली मैदान में ही रोने लगे थे। क्योंकि जो सपना वो हर साल IPL मैच खेलने के दौरान देखते थे वह 3 जून को सच हो रहा था। वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी खुशी से चहक उठी थी। इस फाइनल मैच में जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ही थे। जीत के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर दोनों की आंखें नम दिखाई दीं, लेकिन इस बीच प्रीति जिंटा की टीम को हार मिली और उनका दिल एक बार फिर टूट गया। सोशल मीडिया पर मैच के बाद के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।
आरसीबी के लिए ये साल 2025 काफी दिलचस्प रहा। अपने फेवरेट विराट कोहली को मैदान में रोता देख हर फैन की आंखों में आंसू आ गए। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों को इस जीत के बाद साथ में देखा गया। जहां गले मिलकर दोनों बेहद इमोशनल दिखाई दिए। वहीं अनुष्का विराट को संभालती दिखी। दोनों के इस क्यूट वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है।
वहीं विराट कोहली की कुछ तस्वीरें और भी है जो काफी वायरल हो रही हैं। इसमें वो आइकॉनिक मोमेंट जीते दिखाई दे रहे हैं। हाथों में आईपीएल की ट्रॉफी उठाए विराट बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनके साथ अनुष्का शर्मा भी वीनिंग स्माइल देती दिख रही हैं। दोनों की ये फोटोज भी फैंस को काफी पसंद आ रही है।
पंजाब किंग्स के हारने से प्रीति जिंटा का चेहरा एक दम उतर गया। उनकी मायूसी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिली, लेकिन इसके बाद भी वह एक अच्छे लीडर की तरह अपनी टीम का हौसला बढ़ाती दिखाई दीं। स्टेडियम से उनका वीडियो सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस को उनके लिए भी बुरा लग रहा है। बता दें, पंजाब किंग्स को 6 रन से आरसीबी ने हराकर ये जीत हासिल की है।
Published on:
04 Jun 2025 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
