28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 24 घंटे हैं दीपिका कक्कड़ पर भारी! कैंसर की आज है सर्जरी, शोएब ने लिखा- ये काफी…

Dipika Kakar Liver Cancer: दीपिका कक्कड़ की आज यानी मंगलवार को सर्जरी है। इस बारे में उनके पति शोएब इब्राहिम ने पोस्ट के जरिए जानकारी दी है और दुआ करने के लिए कहा है।

2 min read
Google source verification
Dipika Kakar's Surgery Scheduled for Tuesday

Dipika Kakar's Surgery Scheduled for Tuesday

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: टीवी की फेमस बहू रही दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी दर्द में हैं। उन्हें कुछ समय पहले ही पता चला है कि उन्हें लिवर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी है। इसी पर अपडेट देते हुए शोएब इब्राहिम ने एक पोस्ट किया है और बताया है कि दीपिका के लिए आज का दिन काफी बड़ा है। मंगलवार को उनकी सर्जरी होगी। जो काफी लंबी चलने वाली है। इस खबर के बाद से उनके फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। खुद शोएब के पोस्ट से पता चल पा रहा है कि वह काफी डरे हुई और चिंता में हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर पत्नी की सलामती के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है।

दीपिका कक्कड़ की सर्जरी है मंगलवार को (Dipika Kakar Diagnosed Liver Cancer)

दीपिका कक्कड़ हो या पति शोएब इब्राहिम कैंसर से लेकर उनकी हेल्थ अपडेट के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट दे रहे हैं। इसी बीच शोएब ने बीती रात सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख। उनहोंने बताया, “दीपिका की सर्जरी कल सुबह है… ये सर्जरी काफी लंबी होगी… सर्जरी के वक्त उसे सबसे ज्यादा आपकी दुआओं और हिम्मत की जरूरत होगी। कृपया उसे अपनी दुआओं में रखें।”

यह भी पढ़ें: मोनालिसा फेम डायरेक्टर सनोज मिश्रा करेंगे धर्म परिवर्तन! जेल से बाहर आते ही वीडियो किया शेयर

शोएब इब्राहिम ने बताया लंबी होगी सर्जरी (Dipika Kakar liver tumour surgery)

बता दें, दीपिका को कुछ हफ्ते पहले पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हुआ था। जिसे कपल ने एक नॉर्मल दर्द समझा और डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने टेस्ट किया तो पता चला कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। इसके बाद, बायोप्सी में सामने आया कि ये ट्यूमर स्टेज 2 मैलिग्नेंट (कैंसर) है।

दीपिका कक्कड़ के लिए दुआ मांग रहे लोग (Dipika Kakar shoaib ibrahim)

दरअसल, दीपिका कक्कड़ की ये सर्जरी ट्यूमर डिटेक्ट होने के बाद ही शेड्यूल की गई थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें सीने में दर्द, जकड़न और खांसी बुखार हो गया था। जिस वजह से डॉक्टर ने सर्जरी पोस्टपोन कर दी थी। शाेएब ने बताया था, “डॉक्टर्स ने कहा है कि अभी इस हालत में सर्जरी करना रिस्की हो सकता है इसलिए जब दीपिका की हालत थोड़ी ठीक होगी तब सर्जरी की जाएगी।”