
reason for the repeat telecast of sooryavansham
21 मई 2022 को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इस चैनल पर इसका प्रसारण हमेशा क्यों होता रहता है तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल में 'सूर्यवंशम' 1999 में रिलीज हुई थी उस दौर में सेट मैक्स नया लॉन्च हुआ था। सबसे पहले फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर मैक्स पर ही हुआ था। उस दौरान फिल्म को देखने के लिए ज्यादातर लोगों ने मैक्स चैनल ट्यून किया था। पहली बार फिल्म की बदौलत चैनल की टीआरपी बहुत ज्यादा थी। तभी से इस फिल्म को मैक्स पर सबसे ज्यादा दिखाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसी दौर में सोनी मैक्स ने 'सूर्यवंशम' के राइट्स 100 सालों के लिए खरीद लिए थे। इस वजह से ये फिल्म बार-बार मैक्स पर दिखाई जा रही थी।
गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के निर्देशक मनीष शाह ने बताया है कि 'सूर्यवंशम' के राइट्स सोनी मैक्स के पास 2024-25 तक के लिए ही हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब वो फिल्म के राइट्स किसी को नहीं बेचेंगे बल्कि इसे अपने टीवी चैनल 'ढिंचैक बॉलीवुड' पर चलाएंगे।
Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार, वक्त से पहले ही सूर्यवंशम और सेट मैक्स की दोस्ती खत्म हो जाएगी। गोल्डमाइन फ़िल्म्स (Goldmine Films) के मनीष शाह ने 2020 में सूर्यवंशम के राइट्स जीते थे। Goldmine Films के यूट्यूब चैनल पर सूर्यवंशम अपलोड की थी और 1.5 साल में ही 31 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
सूर्यवंशम तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इसके बाद इसी कहानी पर 1997 से लेकर 2000 तक चार फिल्में बनी। इस फिल्म में पहले अमिताभ और अभिषेक बच्चन को बाप-बेटे की जोड़ी के रूप में लिया जाना था। हालांकि बाद में अमिताभ ने ही डबल रोल किया था। सूर्यवंशम का बजट उस दौर में 7 करोड़ रुपए था, जबकि फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वैसे, ये बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि सूर्यवंशम की दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए रेखा ने अपनी आवाज दी थी।
Updated on:
09 Jun 2022 05:22 pm
Published on:
09 Jun 2022 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
