26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में भंसाली! पद्मावत पर भारी पडेगा पैडमैन, ये रहे कारण

'पद्मावत' से अक्षय की 'पैडमैन' को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jan 09, 2018

Padman and Padmavat

Padman and Padmavat

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को 'पद्मावत' और 'पैडमैन' के बीच बड़ा क्लैश होने जा रहा है। लोग 'पैडमैन' को बड़ा नुकसान होने का अंदाजा लगा रहे हैं, लेकिन रिजल्ट देखा जाए तो 'पद्मावत' से अक्षय की 'पैडमैन' को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला।

बजट
अक्षय कुमार की सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म 'पैडमैन' का बजट केवल 100 करोड़ रुपए है जबकि संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' का बजट 250 करोड़ रुपए है। ऐसे में 'पद्मावत' को 'पैडमैन' से अपनी टोटल लागत निकालने के लिए करीब ढाई गुना कमाई करनी पड़ेगी।

कई राज्यों में बैन
अक्षय की 'पैडमैन' पूरे भारत में रिलीज होगी जबकि संजय की 'पद्मावत' मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्यों में रिलीज होने पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। इसलिए 'पैडमैन' को इन दोनों राज्यों में बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। एक और बड़ा कारण 'पद्मावत' की रिलीज को लेकर हो रहे विवाद के चलते तय रिलीज डेट से देर से रिलीज होना।

फिल्मों के सब्जेक्ट
अक्षय की 'पैडमैन' महिलाओं की समस्याओं पर आधारित मुद्दे पर बनी है जबकि संजय की 'पद्मावत' चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी के ऐतिहासिक तथ्यों पर बनी है जिसको करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

गणतंत्र दिवस के बादशाह हैं अक्षय
जैसे सलमान के लिए ईद और आमिर के लिए क्रिसमस बुक रहती है उसी तरह अक्षय कुमार को 26 जनवरी का 'खिलाड़ी' माना जाता है। उनकी कई फिल्में इससे पहले भी 26 जनवरी को रिलीज हुई हैं जो काफी हिट रहीं।

'खिलाड़ी' का स्टारडम
एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों को देने में माहिर अक्षय की फिल्म 'पैडमैन' हिट होनी ही है ऐसा हम मान कर चल रहें है। इस समय बॉलीवुड पर अक्षय का स्टारडम चल रहा है। एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेमकथा, नामक वो फिल्में है जिन्होंने 100 करोड़ रुपए बड़े ही आसानी से कमा लिए।