9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rekha को डिनर पर बुलाकर Jaya Bachchan ने कही दी थी ऐसी बात, Amitabh Bachchan संग आ गई थी रिश्ते में दरार

बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में एक रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मानी जाती थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन अमिताभ ने शादी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से की. फिर भी लोगों रेखा और अमिताभ की जोड़ी को ही अपना प्यार देते थे.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 06, 2022

Rekha को डिनर पर बुलाकर Jaya Bachchan ने कही दी थी ऐसी बात, Amitabh Bachchan संग आ गई थी रिश्ते में दरार

Rekha को डिनर पर बुलाकर Jaya Bachchan ने कही दी थी ऐसी बात, Amitabh Bachchan संग आ गई थी रिश्ते में दरार

70 से लेकर 80 दशक तक बॉलीवुड में कई जोड़ियों ने राज किया है, जिनकी जोड़ी को बड़े पर्दे से लेकर रियल लाइफ कर काफी पसंद किया जाता था. उन्हीं में से एक खूबसूरत रेखा (Rekha) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हुआ करती थी. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया. लोग दोनों की जोड़ी के बेहद दीवाने थे. बताया जाता है कि रेखा और अमिताभ उस दौर में एक दूसरे को बेहद पसंद भी किया करते थे, बल्कि रेखा तो महानायक को बेहद चाहती थीं, लेकिन दोनों की लव स्टोरी कभी आंखों से जुबां तक नहीं पहुंच पाईं.

खास बात तो ये है कि बिना कुछ बोले सुने अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की चर्चा दूर तलक हुआ करती थी, जो आज तक जारी है. आज कर इंडस्ट्री में दोनों के अनगिनत किस्से मौजूद हैं, जो कभी न कभी लोगों के सामने आते रहते हैं. जब दोनों की अफेयर की खबरे लोगों के बीच उठ रही थी, तब अमिताभ पहले से शादीशुदा थे. उनकी शादी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से हो चुकी थी. बताया जाता है कि जब रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें जया बच्चन के कानों तक पहुंचीं तो वो काफी बेचैन हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: लाखों-करोड़ों की कार होते हुए भी रिक्शा-ट्रेन में सफर करते हैं ये सितारे


खबरों की माने तो जया ने इस खबर के सामने आने के बाद एक बड़ा कदम उठाया था, जिसने अमिताभ और रेखा की जोड़ी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. दरअसल, बताया जाता है कि एक बार शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ बच्चन का मुंबई से बाहर जाना हुआ. इसी बीच जया ने रेखा को खाने पर अपने घर बुलाया. इस इनविटेशन के आने के बाद पहले तो रेखा को काफी बेचैनी हुई और शायद वो इस बात को भी भाप चुकी थीं कि जया उन्हें खरी खोटी सुनाने के लिए ही घर पर बुला रही हैं. हालांकि, रेखा की उम्मीद से उलट जया ने रेखा की खूब खातिरदारी की.


हालांकि, रेखा की उम्मीद से उलट जया ने रेखा की खूब खातिरदारी की. बताया जाता है कि दोनों के बीच खूब हंसी मजाक और कई सारी बातें भी हुई थीं, लेकिन असली ट्विस्ट डिनर ख़त्म होने के बाद सामने आया. असल में जब रेखा डिनर ख़त्म करके जाने लगीं तब जया ने कुछ ऐसा कहा जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया था. जया ने रेखा से कहा कि ‘चाहें कुछ भी हो जाए मैं अमित को छोडूंगी नहीं’. ये बात उनके लिए इस कहावत से कम नहीं थी कि 'समझदार के लिए इशारा ही काफी होता है' और रेखा भी इस बात को अच्छे से समझ चुकी थीं कि अब उनके और अमिताभ के बीच पहले जैसा कुछ भी नही है.

यह भी पढ़ें: ये हैं वो बॉलीवुड फिल्में, जिनको शूट करने में लगे बस 10 दिन तो किसी को 16 दिन; सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है नाम