29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजहर मोरानी की शादी में रेखा ने पहने ऐसे कपड़े, उनकी खूबसूरती के आगे फीकी पड़ी दुल्हन

सिनेयुग एंटरटेनमेंट के फाउंडर मोहम्मद मोरानी के बेटे अजहर मोरानी ने तान्या सेठ से शादी की है। रेखा भी दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई देने पहुंची।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 10, 2019

rekha latest photos at Azhar Morani wedding

rekha latest photos at Azhar Morani wedding

बॅालीवुड इंडस्ट्री में सालों से अपनी अदाओं का जादू बिखेर रही Rekha को टक्कर देने वाला आज भी इस इंडस्ट्री में कोई नहीं है। वह जहां भी जाती हैं वहां Limelight में आ जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस शनिवार को सिनेयुग एंटरटेनमेंट के फाउंडर मोहम्मद मोरानी के बेटे अजहर मोरानी ने तान्या सेठ से शादी की है।

इस शादी में सिनेमा जगत के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की। सलमान खान से लेकर जूही चावला तक सभी स्टार्स इस शादी का हिस्सा बनें। रेखा भी दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई देने पहुंची।

लेकिन जैसे ही रेखा कार से उतरीं, सभी की नजरें उनपर टिक गईं। इस शादी में रेखा एक शरारा ड्रेस में नजर आईं। गुलाबी रंग का ये शरारा उनपर खूब फब रहा था। साथ में रेखा ने लाल रंग का गुलाब बालों में लगा रखा था। ये गुलाब उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था।

गौरतलब है की पार्टी में सलमान खान, रेखा और जूही चावला के अलावा हेलेन, सोनाक्षी सिन्हा, यूलिया वंतूर, गुरमीत चौधरी और देबिना जैसे स्टार्स भी पहुंचे। पार्टी में उर्वशी रौतेला भी दिखाई दीं। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उर्वर्शी ने हरे रंग का लहंगा पहना हुआ था।