17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Pankaj Tripathi: इरफान खान और केके की याद में पंकज त्रिपाठी ने कहा- ‘इनके जैसे कलाकार दोबारा नहीं आते’

Pankaj Tripathi remembering Irrfan Khan and KK:अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' के बारे में बात करते हुए इरफान खान और केके गानो को लेकर उनकी तारीफ करते हुए कहा…

Pankaj Tripathi: इरफान खान और केके की याद में पंकज त्रिपाठी ने कहा- 'इनके जैसे कलाकार दोबारा नहीं आते'
Pankaj Tripathi

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दिवंगत मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी केके और इरफान खान को याद किया। केके ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' के लिए 'अलविदा' और 'ओ मेरी जान' जैसे खूबसूरत गाने गाए थे। फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैंने इरफान सर के कुछ हिस्से देखे हैं। मैंने उनके गाने और एक-दो सीन देखे हैं। मुझे पूरी फिल्म ठीक से याद नहीं है, लेकिन इसके गाने बहुत अच्छे हैं।

पंकज त्रिपाठी ने कहा- 'इनके जैसे कलाकार दोबारा नहीं आते'

पंकज त्रिपाठी ने म्यूजिक के बारे में बात करते हुए कहा कि 'गाने बहुत अच्छे, शानदार थे। मैंने उनके सभी गाने देखे और सुने हैं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह केके और उनकी आवाज को मिस करते हैं। तो पंकज त्रिपाठी ने कहा -'कौन उन्हें मिस नहीं करेगा? वो एक बेहतरीन कलाकार और गायक थे।

दरअसल हम सभी उनकी आवाज और मौजूदगी को मिस करते हैं। जब कोई कलाकार हमसे दूर जाता है, तो हम उसे मिस करते हैं। मैं भी उन्हें मिस करता हूं।' 31 मई 2022 को केके ने कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी। कॉन्सर्ट से होटल लौटते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Ayesha Khan's: 76 की उम्र में अकेलेपन ने ली जान? सड़ी-गली हालत में मिली पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान की लाश

पंकज त्रिपाठी के पसंदीदा निर्देशक है अनुराग बसु

बता दें कि इससे पहले पंकज त्रिपाठी ने अनुराग बसु को अपना पसंदीदा निर्देशक बताया था और उनके साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई थी। पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा- मुझे अपने तरीके से काम करना पसंद है, इसलिए मैं ज्यादा तैयारी नहीं करता। किरदार और कहानी का ढांचा पहले से तय होता है, लेकिन सीन कैसे करना है, यह हम सेट पर ही तय करते हैं।