
रेमो डिसूजा
डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने अब डांस फिल्में बनाने की जगह स्पोर्ट्स ड्रामा बनाने की तैयारी कर ली है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में उन्होंने डांस फिल्म की जगह स्पोर्ट्स ड्रामा बनाने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा की लास्ट फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी, इसके बाद रेमो ने डांस फिल्म नहीं बनाने का निर्णय लिया और अब वे स्पोर्ट्स ड्रामा की तैयारी में लग गए हैं। एबीसीडी डायरेक्टर फिलहाल दो फिल्मों की कहानी लिख रहे हैं जिसमें से एक भी डांस पर आधारित नहीं है। रेमो ने कहा अब मैं जो फिल्म लिख रहा हूं वह डांस फिल्म नहीं है यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। कहानी को अंतिम रूप देना अभी बाकी है, फिलहाल फिल्म के लिए किसी अभिनेता को फाइनल नहीं किया है उन्होंने बताया कि फिल्म का टाइटल भी अभी फाइनल नहीं हुआ है ।
Published on:
23 Apr 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
