
Rhea Chakraborty Lawyer Satish Maneshinde Statement On NCB Charge Sheet
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के देहांत के 9 महीने बाद बीते शुक्रवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में एक चार्जशीट दायर की है। जिसके बाद से एक बार फिर से केस में हलचल होनी शुरू हो गई है। इस 12 हज़ार पन्नों की चार्जशीट में सबूतों के साथ-साथ 33 आरोपियों के नाम भी हैं। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) का नाम भी शामिल हैं। साथी ही चार्जशीट में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ( Shovik Chakraborty ) का नाम भी आरोपियों की लिस्ट में लिखा गया है।
वकील सतीश मानशिंदे का बयान
शुक्रवार कोर्ट में चार्जशीट दायर होने पर रिया के वकील सतीश मानशिंद का बयान सामने आया है। सतीश मानशिंदे का कहना है कि रिया को फंसाने के लिए एनसीबी अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग एंगल देकर इस मुद्दे को बढ़ाने में लगी हुई है। साथ मानशिंदे ने यह भी कहा कि जांच के वक्त जिन भी लोगों से एनसीबी ने पूछताछ की है। उनके खिलाफ कोई सबूत अधिकारियों के पास नहीं हैं।
रिया का केस लड़ रहे सतीश मानशिंदे ने यह भी कहा कि वह इस बात हैरान भी हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। या तो आरोप गलत हैं या फिर सच केवल भगवान ही जानता है। मानशिंदे ने एनसीबी की चार्जशीट को फुस्सी बम बताया है। जो सबूतों और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत लिए गए बयानों पर आधारित है। अंत में वकील ने बड़े ही विश्वास के साथ कहा कि आखिर में जीत तो उनकी ही होगी।
रिया चक्रवर्ती पर लगा है सुशांत की मौत का आरोप
14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। पहले मुंबई पुलिस ने एक्टर की मौत को सुसाइड करार कर दिया था। लेकिन लोगों की मांग और परिवार की शिकायत पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। जिसके बाद सुशांत केस में तीन बड़ी एंजेसियों की एंट्री हुई है। जिसमें एनसीबी, सीबीआई और ईडी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रही। वैसे-वैसे रिया की मुश्किलें बढ़ती रहीं। वहीं माना जा रहा है कि चार्जशीट में रिया का नाम आने से उनकी मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं।
Published on:
07 Mar 2021 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
