9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत केस में दायर हुई चार्जशीट को वकील Satish Maneshinde ने बताया फुस्सी बम, बोले-‘रिया को फंसाया जा रहा है’

एनसीबी की चार्जशीट पर आया वकील सतीश मानशिदें ( Satish Maneshinde ) का बयान रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) को जबरन फंसाने की कही बात अंत में केस में जीत मिलने की कही बात

3 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 07, 2021

Rhea Chakraborty Lawyer Satish Maneshinde Statement On NCB Charge Sheet

Rhea Chakraborty Lawyer Satish Maneshinde Statement On NCB Charge Sheet

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के देहांत के 9 महीने बाद बीते शुक्रवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में एक चार्जशीट दायर की है। जिसके बाद से एक बार फिर से केस में हलचल होनी शुरू हो गई है। इस 12 हज़ार पन्नों की चार्जशीट में सबूतों के साथ-साथ 33 आरोपियों के नाम भी हैं। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) का नाम भी शामिल हैं। साथी ही चार्जशीट में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ( Shovik Chakraborty ) का नाम भी आरोपियों की लिस्ट में लिखा गया है।

यह भी पढ़ें- ड्रीम गर्ल Hema Malini ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

वकील सतीश मानशिंदे का बयान

शुक्रवार कोर्ट में चार्जशीट दायर होने पर रिया के वकील सतीश मानशिंद का बयान सामने आया है। सतीश मानशिंदे का कहना है कि रिया को फंसाने के लिए एनसीबी अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग एंगल देकर इस मुद्दे को बढ़ाने में लगी हुई है। साथ मानशिंदे ने यह भी कहा कि जांच के वक्त जिन भी लोगों से एनसीबी ने पूछताछ की है। उनके खिलाफ कोई सबूत अधिकारियों के पास नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद Rhea Chakraborty का फिल्मी करियर खतरे में, NCB की चार्जशीट के बाद बढ़ी मुश्किलें

रिया का केस लड़ रहे सतीश मानशिंदे ने यह भी कहा कि वह इस बात हैरान भी हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। या तो आरोप गलत हैं या फिर सच केवल भगवान ही जानता है। मानशिंदे ने एनसीबी की चार्जशीट को फुस्सी बम बताया है। जो सबूतों और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत लिए गए बयानों पर आधारित है। अंत में वकील ने बड़े ही विश्वास के साथ कहा कि आखिर में जीत तो उनकी ही होगी।

यह भी पढ़ें- आयकर विभाग की छापेमारी पर Taapsee ने दी सफाई, जानें क्यों Kangana ने कहा- 'तू हमेशा सस्ती ही रहेगी'

रिया चक्रवर्ती पर लगा है सुशांत की मौत का आरोप

14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। पहले मुंबई पुलिस ने एक्टर की मौत को सुसाइड करार कर दिया था। लेकिन लोगों की मांग और परिवार की शिकायत पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। जिसके बाद सुशांत केस में तीन बड़ी एंजेसियों की एंट्री हुई है। जिसमें एनसीबी, सीबीआई और ईडी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रही। वैसे-वैसे रिया की मुश्किलें बढ़ती रहीं। वहीं माना जा रहा है कि चार्जशीट में रिया का नाम आने से उनकी मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं।