19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिया ने Sushant Suicide पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कबूला सच बोलीं- मुझे पसंद है काला जादू, मैंने उन्हें कंट्रोल…

Rhea Chakraborty On Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर कई राज खोले हैं।

2 min read
Google source verification
rhea chakraborty on boyfriend Sushant singh rajput death I like black magic I controlled him

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड पर रिया चक्रवर्ती ने किए कई खुलासे

Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने उनकी मौत को लेकर 3 साल बाद हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। सुशांत सिंह ने साल 2020 में 14 जून को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। किसी को यकीन नहीं हुआ कि अचानक बॉलीवुड में चमकने वाला सितारा सुसाइड कर सकता है सुशांत के परिवार ने उनकी आत्महत्या को हत्या बताया और रिया पर सारे इल्जाम लगाए। इसी पर रिया ने कई सालों बाद चुप्पी तोड़ी है कि आखिर सुशंत ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।

रिया ने बताया-हां मैने काला जादू किया… (Rhea Chakraborty Relation Start Sushant Singh)
रिया चक्रवर्ती ने 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए। रिया से सुशांत पर काला जादू करने के आरोप लगे थे उन्होंने बताया मुझे लोग चुडैल कहते थे उन्हें लगता था कि मैने कोई काला जादू किया है जिसकी वजह से सुशांत ने सुसाइड किया है तो मैं बता दूं, कि हां मुझे लोगों से चुड़ैल कहलाना पसंद है। यह दिलचस्प है। पुराने जमाने में डायन कौन होती थी? डायन वह महिला होती थी जो पितृसत्तात्मक समाज के राय को नहीं मानती थी जो कि लोकप्रिय राय के खिलाफ थी। शायद मैं वही हूं, शायद मैं चुडैल हूं। शायद मैं काला जादू करना जानती हूं।'

रिया ने की सुशांत के मानसिक संतुलन पर बात (Sushant Singh Rajput Health Issue)
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक स्थिति पर कहा कि 'सुशांत की अपनी पहचान थी और वह एक छोटे शहर से मुंबई आए थे। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली थी। उनका कोई ऐसा दिमाग नहीं था जिसे कंट्रोल किया जा सके। इस दुनिया में कोई काला जादू जैसी कोई चीज नहीं है, मैं यह साफ कर देना चाहती हूं।'

सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने अपार्टमेंट में सुसाइड किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच की और रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया। सुशांत के परिवार से लेकर उनके फैंस तक हर किसी ने रिया को जिम्मेदारी ठहराया। 3 साल बाद भी रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने पड़ता है।