
Rhea Chakraborty ने Sushant Singh Rajput की बहन को दिया जवाब
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही एक्ट्रेस और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की परेशानियां काफी बढ़ चुकी हैं. एक्ट्रेस लगातार निशाने पर बनी हुई हैं. कुछ समय के लिए रिया को राहत मिल गई थी, लेकिन एक बार फिर NCB का शिकंजा उन कसता नजर आ रहा है. हाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में चार्ज ड्राफ्ट किया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) समेत 32 और आरोपियों पर ड्रग्स सप्लाई करने का आरोल लगाया गया है.
साथ ही रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत को नशे की लत के लिए उकसाया है. वहीं NCB के इस दावे के बाद सुशांत की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने लगातार रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए उन पर कई आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि 'सुशांत के कमरे में उनके बेड और पंखे की हाइट को देखने के बाद लगता है ये सादिश है'.
साथ ही उन्होंने कहा कि 'जब से रिया दिवंगत एक्टर सुशांत की जिंदगी में आई थी उसकी जिंदकी को बर्बाद होने लगी'. वहीं हाल में रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसको पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है. रिया की इस स्टोरी को उनके जवाब के रूप में माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:'जब तक किंग, बादशाह, सुल्तान रहेंगे तो हिंदी सिनेमा डूबता ही रहेगा', बॉलीवुड स्टार्स को लेकर Vivek Agnihotri का तंज
रिया ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि 'शोर से ऊपर उठो. अपने घमंड से ऊपर उठो. इतना ऊपर उठो कि वो केवल तुम पर उंगलियां उठाएं, क्योंकि आप वहां हैं जहां वो कभी नहीं हो सकते. आप शांत हैं. आप प्यार से उड़ते हैं. आप सहानुभूति महसूस करते हैं जब वो आपको कोई वजह नहीं देते तब भी. उन्हें आश्चर्य में रहने दो. आप ही काफी हैं. आप कंप्लीट हैं. आप जैसे हैं वैसे ही प्यारे हैं'.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सुशांत की बहन प्रियंका ने कहा कि 'साल 2019 में रिया चक्रवर्ती उसकी जिंदगी में आई और यहां से उसकी जिंदगी बर्बाद होनी शुरू हो गई. पहली बार मेरे और मेरे भाई के बीच अनबन हुई थी. 6 दिनों के अंदर ये सब हो गया'. इतना ही नहीं जब उनकी बहन से पूछा गया कि 'क्या उन्हें लगता है कि किसी ने जानबूझकर रिया को उनकी जिंदगी में भेजा', जिसके जवाब में उन्होंने 'जी बिल्कुल'.
यह भी पढ़ें: 17 साल में स्कूल ने निकाला, कॉलेज छोड़ा, किडनैपिंग में जेल गए, बचपन से विवादों में हैं Sushmita Sen को बेटर हाफ बताते वाले Lalit Modi
Updated on:
16 Jul 2022 01:18 pm
Published on:
16 Jul 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
