scriptLalit Modi Called Sushmita Sen Better Half Is In Controversy Since Childhood | 17 साल में स्कूल ने निकाला, कॉलेज छोड़ा, किडनैपिंग में जेल गए, बचपन से विवादों में हैं Sushmita Sen को बेटर हाफ बताते वाले Lalit Modi | Patrika News

17 साल में स्कूल ने निकाला, कॉलेज छोड़ा, किडनैपिंग में जेल गए, बचपन से विवादों में हैं Sushmita Sen को बेटर हाफ बताते वाले Lalit Modi

Published: Jul 16, 2022 10:41:19 am

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों ललित मोदी (Lalit Modi) एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ललित मोदी पर IPL में घोटाला करने का आरोप है. इतना ही नहीं उनका बचपन ही विवादों से भरा पड़ा है.

बचपन से विवादों में हैं Sushmita Sen को बेटर हाफ बताते वाले Lalit Modi
बचपन से विवादों में हैं Sushmita Sen को बेटर हाफ बताते वाले Lalit Modi
गुजर मल मोदी (Gujar Mal Modi) के पोते ललित मोदी (Lalit Modi) इन दिनों पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल में मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्ट्रेस के साथ कुछ पुरानी और नई रोमांटिक फोटो साझा करते हुए उनको 'बेटर हाफ' बताया, जिसके बाद से उनके इन पोस्ट्स पर लोग लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं, लेकिन क्या आप सभी ललित मोदी की निजी जिदंगी के बारे में जानते हैं? नहीं... तो आज हम आपको IPL में घोटाला करने का आरोप लगाने वाले ललित मोदी के बारे में और उनसे जुड़े सभी विवादों के आपको बताएंगे.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.