'मैं खुश हूं! अभी शादी नहीं हुई है', Lalit Modi को नहीं डेट कर रहीं Sushmita Sen? एक्ट्रेस ने ऐसे किया इंकार
Published: Jul 16, 2022 09:58:19 am
इन दिनों सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) के डेटिंग की खबरें ही चल रही हैं. मोदी ने एक्ट्रेस को अपना बेटर हाफ बताया है, जिसके बाद अब इस पर एक्ट्रेस का भी रिएक्शन आ चुका है, जिसमें उन्होंने इन सभी खबरों का खंडन किया है और लिखा है 'मैं खुश हूं! अभी शादी नहीं हुई है'.


Lalit Modi को नहीं डेट कर रहीं Sushmita Sen? एक्ट्रेस ने ऐसे किया इंकार
हाल में बड़े बिजनेसमैन और IPL के पूर्व प्रेसिडेंट ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने इंस्टाग्राम से लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ कुछ रोमांटिक फोटो शेयर कर उनके साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर पोस्ट किए थे, जिसके बाद हर कोई चौंक गया था. इतना ही नहीं ललित मोदी ने कैप्शन में एक्ट्रेस को अपना बेटर हाफ भी बताया था, जिसके बाद से एक्ट्रेस लगातार ललित मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पर अपना कोई रिएक्शन भी नहीं दिया था, जिसका सभी को इंतजार है.