'जिस्म' में इंटिमेट सीन की शूटिंग को लेकर जब John Abraham ने Pooja BHatt को लगा दी थी 'फटकार'
Published: Jul 15, 2022 04:14:13 pm
जॉन अब्राहम (John Abraham) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) एक्ट्रेस से प्रड्यूसर और डायरेक्टर बनीं पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की फिल्म 'जिस्म' में साथ काम किया था. फिल्म में दोनों ने साथ में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे.


जब 'जिस्म' की शूटिंग के दौरान John Abraham ने लगाई थी Pooja Bhatt को फटकार
जॉन अब्राहम (John Abraham) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस से प्रड्यूसर और डायरेक्टर बनीं पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की फिल्म 'जिस्म' (Jism) भी हैं. इस फिल्म में दोनों ने खूब सारे बोल्ड और इंटिमेट सीन्स दिए थे, जिनको दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं दोनों की ये फिल्म को बॉलीवुड में बनी अब तक की सबसे श्रेष्ठ इरोटिक थ्रिलर्स फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में इतने बोल्ड औक इंटिमेट सीन देने के बाद बिपाशा को इंडस्ट्री की 'सेक्सी गर्ल' का खिताब मिला चुका था.