28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput को खुश करने के लिए Rhea Chakraborty बुलाती था इस शख्स को अपने घऱ डायरेक्टर ने किया खुलासा

एक फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput died) के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है

2 min read
Google source verification
Rumi Jaffery's statement

Rumi Jaffery's statement

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput died) की मौत को हुए 2 महिने का समय बीत चुका है उनकी मौत के बाद अब नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी के बीच सुशांत की एक हैरान करने वाली बात सामने आई हैं। जिसमें एक शख्स (Filmmaker Rumi Jaffery) का नाम और जुड़ रहा है। बताया जाता है कि सुशांत(Sushant Singh Rajputdeath) जब एक फिल्म में काम करने वाले थे तब रिया के साथ उनकी मुलाकात फिल्ममेकर थे रूमी जाफरी(Filmmaker Rumi Jaffery) से हुई थी जिनके साथ मिलकर एक फिल्म में दनों सुशांत(Sushant Singh Rajput) और रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) लीड रोल में काम करने वाले थे। अब रूमी (Rumi Jaffery's statement)ने हाल ही में सुशांत और रिया(Rhea Chakraborty) के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

फिल्ममेकर रूमी जाफरी (Rumi Jaffery interview) ने एक इटंरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि 'रिया(Rhea Chakraborty) अक्सर मुझे सुशांत के लिए बुलाया करती थी। सुशांत डिप्रेशन में रहते थे इस बात का पता मुझे 5-6 महीने पहले ही पता चला था। मैंने जब उनसे इस बारे में बात करना चाही तो उन्होनें कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इसलिए मैने भी ज्यादा खुलकर सुशांत से बात नही की।

रूमी ने आगे बताया, ' जब भी सुशांत (Sushant was in depression)परेशान रहते थे रिया मुझे कॉल करके उन्हें घर बुला लेती थीं। वह कहती थीं कि सर आप घर आ जाओ, आपके जब भी के साथ बैठते है तो उन्हें कुछ पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, खुश होता है। मुझे पता था कि सुशांत डिप्रेस था और उसकी दवाइयां चल रही थी'।

रूमी ने कहा, 'सुशांत को एक्टिंग के साथ विशेष लगाव था। लेकिन इसके साथ साथ उन्हें फार्मिंग करना भी बेहद च्छा लगता था। इस बारे में हम लोग अक्सर बाते भी किया करते थे। इतना ही नहीं, जब भी सुशांत मेरे घर आते थे तो वह मेरे गार्डन में जरूर जाते थे'।

सुशांत को लेकर रूमी ने कहा, 'वह काफी हिम्मत वाला लड़का था मै उसकी हर बात को पसंद करता था। वह भी मेरे साथ प्रैंक करता रहता था। मैंने 12 जून को उसे मैसेज किया था और उसने इमोशनली जवाब दिया था। मैं आज भी उनके मैसेज को बार-बार पढ़ता रहता हूं'।