26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्ट के बटन Richa Chadha ने खोले लेकिन दिख गए बाबा सहगल की छाती के बाल, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक अलग तरीके का वीडियों काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने खुद शेयर किया है। शर्ट के बटन खोले हुए रिचा नजर आ रही हैं लेकिन वीडियो के अंत में बाबा सहगल के छाती के बाल इस वीडियो में दिख जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 25, 2022

richa chadda open shirt button funny video goes viral watch video

शर्ट के बटन Richa Chadha ने खोले लेकिन दिख गए बाबा सहगल की छाती के बाल, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड में रिचा चड्ढा सबसे बेबाक और बोल्ड अभिनेत्रियों में शामिल हैं। वह अक्सर किसी ने किसी विषय को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी रिचा चड्ढा काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ वीडियों शेयर किया करती हैं। एक बार फिर से रिचा ने एक वीडियों शेयर किया हैं। इस वीडियों को देख दर्शक काफी ज्यादा हंस रहे हैं। यह वीडियो काफी ज्यादा फनी हैं।

बता दे कि इस वीडियों के शुरुआती में हमें रिचा की हॉटनेस देखने को मिल रही हैं। वहीं वीडियों खत्म होते समय मशहूर रैपर बाबा सहगल के छाती के बाल दिख रहे हैं। थोड़ा अजीब है ना, लेकिन वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे। यह वीडियो हाॅट होने के साथ ही काफी ज्यादा फनी भी हैं। बता दे कि 90 के दशक में बाबा सहगल का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता था। यहां तक की बाबा सहगल की एक पुरानी वीडियो को रिचा ने अपने स्टाइल से रिक्रिएट किया है जो काफी ज्यादा फनी भी है।

वीडियों के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा शर्ट पहनती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वे सिर पर बाबा सहगल जैसा स्कार्फ भी बांधती हैं। और उसी तरह से अपना लुक करती हैं जैसा कभी बाबा सहगल का रहता था। उनका यह अवतार देख फैंस काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं। फैंस उनकी इस वीडियों में अलग- अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आपको बता दे कि रिचा इस वीडियों में कुछ बाल अपनी गर्दन के नीचे चिपकाते हुए दिखाती हैं और अचानक शर्ट खोलकर पोज देते हुए बाबा सहगल नजर आ जाते हैं। वीडियो इतनी ज्यादा मजेदार और फनी है कि आपकी हंसी छूट जाएगी। आपको बता दें कि आखिरी बार रिचा हाल ही में रिलीज कंगान रनौत की धाकड़ में नजर आईं थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस चल नहीं पाई।

यह भी पढ़ें- कुणाल के साथ अपने रिश्ते को घर पर बताने से डरती थी सोहा, जानें फिर कैसे बने एक्टर पटौदी खानदान के दामाद