6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋचा-अली की शादी में फोन ले जाने पर नहीं होगी कोई रोक, बस माननी होगी ये शर्त

बॉलीवुड के लवली कपल में शुमार अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अक्सर सेलेब्स की शादियों में प्राइवेसी का खास ध्यान रखा जाता है, जिसमें फोन की मनाही होती, लेकिन इस कपल की शादी में ऐसे खोई रूल्स नहीं होंगे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 24, 2022

richa chadha ali fazal skip the no phone policy at their wedding

richa chadha ali fazal skip the no phone policy at their wedding

अली और ऋचा (Richa-Ali) अपनी शादी को खास बनाने के लिए सब कुछ बहुत बेहतर तरीके से कर रहे हैं। अली और ऋचा की शादी 'इकोफ्रेंडली' होगी, जिससे शादी के दौरान किसी भी चीज की बर्बादी न हो और पर्यावरण को भी नुकसान ना हो। ऋचा और अली की शादी में खाने की प्लेट से लेकर गिलास तक सभी चीजें इको फ्रेंडली होगीं।दुल्हन की ज्वेलरी से लेकर वेडिंग वेन्यू तक सब बिल्कुल अलग होगा। इसके साथ ही प्राइवेसी को लेकर भी अलग तरह की तैयारी की गई है।

अब तक उनकी शादी के वेन्यू से लेकर डेट तक की जानकारी सामने आ चुकी है। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 30 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे वहीं छह अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

शादी को लेकर अलग तरह के रूल्स बनाए गए हैं। ऋचा और अली ने अपनी वेडिंग पर 'नो फोन पॉलिसी' ना अपनाने का फैसला किया है। मतलब ये साफ है कि शादी में मेहमान फोन ला सकते हैं। हालांकि इसमें भी एक शर्त है। दरअसल में गेस्ट फोन ला तो सकते हैं, लेकिन फोटो क्लिक नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आमिर खान जैसा दिखने के चक्कर में अस्पताल पहुंच गया ये पाकिस्तानी एक्टर

अगर शादी के 'इकोफ्रेंडली' कॉन्सेप्ट पर बात करें तो इसके लिए दोनों ने ऐसी वेडिंग प्लानर कंपनी को हायर किया है जो सजावट के लिए भी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करेगी। शादी के दौरान कम से कम कचरा करने और रीसायकल करने योग्य प्लास्टिक का इस्तेमाल करने का भी इंतजाम किया गया है। एक्ट्रेस की वेडिंग ज्वेलरी की बात करें, तो ऋचा के गहने बीकानेर के एक 175 साल पुराने खजांची ज्वेलर परिवार ने तैयार किये हैं।

इसके साथ ही शादी के कार्ड को काफी यूनिक तरीके से बनाया गया है। वेडिंग कार्ड को एक माचिस के डिब्बे की तरह बनाया गया है। इसपर ऋचा और अली की साइकिल चलाते हुए तस्वीर बनी हुई है। ये फोटो आपको 90 के दशक वाली फीलिंग दिलाएगा।

कार्यक्रम की बात करें तो 1 अक्टूबर को मेहंदी और संगीत का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को ऋचा और अली अपने परिवार वालों और दोस्तों के लिए शादी की एक पार्टी रखेंगे। इसके बाद 6 को दोनों की शादी का आयोजन होगा। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि शादी किस रीति रिवाज से होगी।

यह भी पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' की हालत देख 'विक्रम वेधा' का प्रोमोशन करने लगे रणबीर कपूर