आमिर खान जैसा दिखने के चक्कर में अस्पताल पहुंच गया ये पाकिस्तानी एक्टर, किडनी ने काम करना किया बंद
नई दिल्लीPublished: Sep 24, 2022 11:58:12 am
कुछ पाकिस्तान एक्टर्स का क्रेज इंडिया में भी खूब देखने को मिलता है। हालांकि इनमें कुछ ही नाम शामिल हैं, जिनमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का नाम भी शामिल है। इनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो जाता है, लेकिन इन दिनों एक्टर की हालत खराब है। फवाद खान को आमिर खान की नकल करना भारी पड़ गया और उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा।


pakistani actor fawad khan faced huge health problem after copying aamir khan style
इन दिनों पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लींजेंड ऑफ मौला जट्ट' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए आमिर खान को कॉपी करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें यह भारी पड़ गया और इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये किस्सा शेयर किया। बातचीत के दौरान फवाद ने बताया कि 'द लेजेंड ऑफ मौला जट' के दौरान उन्हें अपना फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन करना था जिसमें उन्हें अपने किरदार के लिए काफी वजन बढ़ाना था।