29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी झंडा लिए हुए अमेरिकन सिंगर रिहाना की तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

पॉपस्टार रिहाना ने किसानों का किया था समर्थन अब उनकी पाकिस्तानी झंडे के साथ वायरल हो रही है तस्वीर

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Feb 05, 2021

rihanna.jpg

Rihanna Viral Picture

नई दिल्ली: देश में कृषि कानून के खिलाफ लंबे समय से किसान आंदोलन (Farmers Protest) चल रहा है। यह आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने हाल ही में किसान आंदोलन का समर्थन किया। जिसके बाद से देशभर में खलबली मच गई। रिहाना के बाद कई और विदेशी हस्तियों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया। रिहाना के ट्वीट पर देश दो गुटों में बंट गया है। कुछ लोग उनके ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनके ट्वीट को प्रोपगेंडा का नाम दे रहे हैं। इस बीच रिहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

क्या Rihanna को दिए गए किसान समर्थक ट्वीट के लिए 18 करोड़? कंगना ने कहा-इतना कम, इतना तो...

पाकिस्तानी समर्थक होने का दावा

वायरल हो रही तस्वीर में रिहाना पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे को पकड़े हुए नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर दस हजार से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है। उनकी इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि रिहाना भारत विरोधी होने के साथ-साथ पाकिस्तानी समर्थक भी हैं। हालांकि जब इस तस्वीर की जांच की गई तो यह फर्जी निकली।

वेस्टइंडीज का मैच देखने गई थीं रिहाना

दरअसल, ये तस्वीर साल 2019 की है। रिहाना इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज का मैच देखने के लिए गई हुई थीं। इस मैच में वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी। ऐसे में रिहाना वेस्टइंडीज को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम गई हुईं थीं। उन्होंने वेस्टइंडीज के झंडे के साथ फोटो खीची थी। लेकिन किसी ने उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए वेस्टइंडीज के झंडे को पाकिस्तानी झंडे के रूप में बना दिया। जिसके बाद पाकिस्तानी झंडे के साथ उनकी फर्जी फोटो को 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।

ट्रोलर्स के किसान विरोधी बताने पर दुखी हुए Suniel Shetty, बोले- वही कहता हूं जिसपर मुझे विश्वास

किसानों के समर्थन में किया ट्वीट

बता दें कि रिहाना ने 2 फरवरी को किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने किसान आंदोलन के आर्टिकल का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? #farmersprotest.' उनके ट्वीट को अब 3 लाख से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। साथ ही, सात लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। रिहाना के ट्विटर पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।