
sanju
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने तीखे रवैये के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी आए दिन कभी बुक लांच पर तो कभी फिल्म प्रमोशन के दौरान मीडिया से भिड़त होती ही रहती हैं। रही सही कसर वो Twitter पर पूरी कर देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जब एक यूजर ने रणबीर की फिल्म 'संजू' को लेकर तीखा रिस्पांस दिया तो ऋषि ने उसे तुंरत ही आड़े हाथों लिया।
'संजू' को लेकर यूजर ने किया तीखा पोस्ट
हाल में संजू का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रलेर को इंटरनेट पर काफी पंसद किया गया है। वहीं एक यूजर ने फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी पर फिल्म के माध्यम से संजय दत्त की दागदार छवि को साफ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़े
ऋषि कपूर ने लिया यूजर को आड़े हाथों
यूजर के इस कमेंट पर ऋषि ने काफी खरी खोटी सुनाई है।ऋषि ने यूजर के सिनेमा की समझ पर ही सवालिया निशान लगा दिया और कहा कि, 'हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं, ना की ईमेज साफ करने वाले बिजनेस में।'
अदिति मित्तल ने बोला हमला
कॉमेडियन अदिति मित्तल ने ऋषि कपूर के इस बर्ताव की निदां की और कहा, 'ऋषि कपूर लंबे समय से इंटरनेट पर लोगों के साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं और पूरी मीडिया इनकी फिल्मों और साक्षात्कार को ऐसे कवरेज देती है मानो सबकुछ नार्मल हो।' अदिति ने मीडिया पर भी सवाल खड़ा किया कि वो भी कभी ऋषि से उनके इस बर्ताव के लिए सवाल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'इस तरह का बर्ताव की उम्मीद किसी भी सुपरस्टार से नहीं की जा सकती है। आखिर पूरे फिल्म जगत में भी कोई इसे गलत क्यों नहीं कह रहा है, सिर्फ इसलिए की वो ऋषि कपूर है?'
Updated on:
01 Jun 2018 05:33 pm
Published on:
01 Jun 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
