31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ गाने पर ऋषि कपूर भड़के, इस बड़े पत्रकार पर भी साधा निशाना

Rishi Kapoor Tweet: ऋषि कपूर का एक और ट्वीट हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
rishi_kapoor.jpg

नई दिल्ली: अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर ऋषि कपूर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। ऋषि कपूर ने एक बार फिर एक ऐसा ट्वीट किया है कि जो कि अब वायरल हो रहा है। ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया जिसमें एंकर अर्नब गोस्वामी पर निशाना साधा है। बता दें कि अर्नब के शो में एमक्यूएम (MQM) संस्थापक, ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन पहुंचे थे। अल्ताफ ने इस शो में 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' गाना गाया था। अब इसपर ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें: अब मोदी सरकार पर भड़के ऋषि कपूर, लगाया ये गंभीर आरोप

ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा, एमक्यूएम फाउंडर और ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन ने रिपब्लिक चैनल में अर्नब के साथ 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाया। वह भारत में आश्रम ढूंढ रहे हैं। चीखने-चिल्लाने के इस खेल में अर्नब ने अपने हाथ नीचे किए हुए थे। LOL, बहुत नाटकीय था, हम सभी के साथ शांति चाहते हैं।'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कभी जीनत अमान के हुस्न के थे दीवाने

आपको बता दें कि ऋषि कपूर हमेशा अपनी बेबाकी की वजह से चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उनका एक और ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें ऋषि कपूर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आर्टिस्‍ट कम्‍युनिटी को ढंग से ट्रीट नहीं करती है और भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्‍मान नहीं होता है, जैसा विदेशों में होता है। बात करें उनकी फिल्मों की तो उनकी अगली फिल्म 'द बॉडी' है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं फिल्म में ऋषि के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही 'द बॉडी' के बाद ऋषि फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर के साथ 'तूफान' में नजर आएंगे।