
Rishi kapoor
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। करीब 6 माह बाद ऋषि कपूर मुंबई लौटने वाले हैं। बता दें कि ऋषि कपूर पिछले 6 माह से अमरीका में हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। पत्नी नीतू कपूर अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऋषि अमरीका में किस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। लेकिन वर्ष की शुरुआत में नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया था, उससे कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि को कहीं कैंसर तो नहीं। बता दें कि नीतू ने लिखा था कि उम्मीद करते हैं कि कैंसर Zodiac Sign से ज्यादा कुछ ना हो।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषि भले ही अमरीका में हों लेकिन इस बात की पूरी जानकारी रखते हैं कि मुंबई में उनके घर के आस पास क्या चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार हाल में ऋषि ने अपनी पड़ोसी मधु पोपलई से बात की। बातचीत के दौरान ऋषि ने मधु से कहा कि वह ठीक हो रहें है और अगले कुछ दिनों में मुंबई लौटने की तैयारी में हैं।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मधु पोपलई ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ऋषि से उनकी व्हाट्सएप पर बात हुई है और उन्होंने जल्द वापस आने के बारे में कहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अब बेहतर है और मार्च के अंत में मुझसे मिलेंगे।
Published on:
06 Mar 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
