28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर अपना सामान खुद उठाती दिखीं सारा, ऋषि कपूर ने कहा- सही उदाहरण पेश किया

इतनी मशहूर होने के बावजूद सारा न तो बॅाडीगार्ड्स के साथ एयरपोर्ट से बाहर आई न ही उन्होंने सामान उठाने के लिए किसी से मदद मांगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 09, 2019

rishi kapoor and sara ali khan

rishi kapoor and sara ali khan

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल में एक्ट्रेस सारा अली खान की तारीफ की है। ऋषि का मानना है कि एयरपोर्ट पर किस तरह स्टार्स को बिहेव करना चाहिए उसका बिल्कुल सही उदाहरण एक्ट्रेस सारा ने पेश किया है। इतनी मशहूर होने के बावजूद सारा न तो बॅाडीगार्ड्स के साथ एयरपोर्ट से बाहर आई न ही उन्होंने सामान उठाने के लिए किसी से मदद मांगी।

बता दें 23 साल की सारा अली खान हाल में लखनऊ से मुंबई लौटी हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अकेली अपना सामान उठाती नजर आई। गौरतलब है कि इन दिनों सारा अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने हाल में इम्तियाज अली के साथ फिल्म 'लव आजकल' के सीक्वल की शूटिंग खत्म की है।

इस फिल्म में वह एक्टर कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी। वहीं अगर एक्टर ऋषि कपूर की बात करें तो इन दिनों स्टार न्यूयॅार्क में अपने कैंसर का ईलाज करवा रहे हैं। उनका ईलाज लगभग खत्म हो चुका है।

उनकी पत्नी एक्ट्रेस नीतू कपूर आए दिन ऋषि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अब तक ऋषि कपूर से मिलने कई बॅालीवु़ड स्टार्स विदेश जा चुके हैं। बता दें आखिरी बार ऋषि फिल्म 'मुल्क' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी।