
क्रिसमस के मौके पर सभी बॉलीवुड की सभी हस्तियों ने अपने प्रशंसकों को क्रिसमस पर विश किया। वहीं अपने ट्वीटस को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अपने फैंस को क्रिसमस पर विश किया और एक फोटो भी डाली। इस फोटो के साथ ऋषि कपूर ने लिखा—इसे कहते हैं भावना, धर्म से अलग लेकन बोतल से एक हैं सब, मैरी क्रिसमस।

दरअसल इस तस्वीर में एक हिंदू संत को एक मुस्लिम शख्स शराब परोसते नजर आ रहा है। दरअसल ऋषि कपूर ने जो फोटो पोस्ट की है, वह फेक है और फोटोशाप्ड की गई है। असली तस्वीर में मुस्लिम व्यक्ति हिंदू साधु को पानी पिलाता है।

इस तस्वीर को फोटोशाप्ड कर पानी की बोतल की जगह शराब की बोतल लगा दी गई है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए। ऋषि कपूर की इस फोटो वपर तरह तरह के कमेंट आए।

दरअसल ऋषि कपूर की इस हरकत से यूजर्स भड़क गए। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि कृपया आप इस तरह की नकारात्मकता औऱ झूठ को ना फैलाएं।

वहीं कुछ लोगों ने तो ऋषि कपूर के वेरिफाईड अकाउंट बो किलकुछ लोग तो काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं और लिख रहे हैं कि सूको को बंद करने की मांग कर डाली।

एक यूजर ने लिखा कि सबको अपनी तरह बेवड़ा ना समझें आप।