30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि कपूर नहीं ये एक्टर थे नीतू कपूर का पहला प्यार, खुद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Koffee with Karan 8: लगातार चर्चा में रहने वाला शो एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर चुका है। कॉफी विद करण सीजन 8 के नए एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार एक्ट्रेस जीनत अमान और नीतू कपूर इस शो में नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Janardan Pandey

Jan 08, 2024

neetu_kapoor_in_kwk_8.jpg

KWK 8 के रिलीज हुए इस ट्रेलर में दोनों ही एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के ऐसे पहलुओं के बारे में बात करती हुई दिखाई देती हैं जिसमें 70 के दशक में उन दोनों के सीक्रेट क्रश और साथ काम कर रहे एक्टर्स के प्रपोजल के किस्से भी शामिल हैं।

शो कॉफी विद करण के नए ट्रेलर में नीतू कपूर और जीनत अमान काले रंग में ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शो के ट्रेलर से साफ समझ आ रहा है कि दोनों एक्ट्रेस कुछ दिलचस्प खुलासा भी करने वाली हैं। शो के ही एक क्लिप में नीतू कपूर ने खुलासा किया कि उनका पहला क्रश ऋषि कपूर नहीं थे। जीनत ने अपने पास्ट अफेयर्स के बारे में खुलासा किया।

नीतू ने जीनत को दिया नया टाइटल
कॉफी विद करण 8 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जिसमें एक्ट्रेस नीतू कपूर और जीनत अमान शामिल हैं, रिलीज हो गया है। दर्शकों को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। इस प्रोमो में नीतू ने जीनत को 'सेक्सीनेस की दुकान' कहा, जिससे जीनत शरमा गईं। इसके बाद जीनत से उनके पुराने अफेयर्स के बारे में पूछा गया तो वो सवाल टाल गईं और कहा कि वह पास्ट के बारे में कम बात करना चाहेंगी।

नीतू ने कहा: ऋषि कपूर नहीं थे पहला क्रश
इस एपिसोड में नीतू कपूर ने बड़ा खुलासा किया। नीतू ने बताया कि ऋषि कपूर उनके पहले क्रश नहीं थे बल्कि उनके चाचा पहले क्रश बने। करन के अपने समय के हार्टथ्रोब एक्टर का नाम बताने को कहा तो नीतू ने शशि कपूर का नाम लिया। इस पर करन ने पूछा, "आपको अपने ससुर पर क्रश था?” जिस पर नीतू ने हां में जवाब दिया।