27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीटा भादुड़ी: बच्चन परिवार से नाता जोड़ने पर भड़क जाती थीं, 12 की उम्र में शुरू किया कॅरियर

उन्होंने 12 साल की उम्र में फ‍िल्‍मी दुन‍िया में कदम रखा था।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 17, 2018

Rita Bhaduri

Rita Bhaduri

बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रीटा भादुड़ी का निधन हो गया है। उनको किडनी से संबंधित बीमारी थी। किडनी की समस्या से ग्रस्त होने की वजह से अक्‍सर उनका डायल‍िस‍िस होता था। प‍िछले 10 द‍िनों से वह मुंबई के सुजय अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थीं। इन दिनों वह स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'निमकी मुखिया' में दादी मां इमरती देवी का किरदार निभा रही थीं। रीटा का जन्म 4 नबंबर 1955 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था।

परिवार में दो बेटे और पति:
रीटा ने राजीव वर्मा से शादी की थी। उनके दो बेटे भी हैं। रीटा लगभग 50 सालों तक फ‍िल्‍मी पर्दे पर जमी रहीं। उन्होंने 12 साल की उम्र में फ‍िल्‍मी दुन‍िया में कदम रखा था। उन्‍होंने अपने कॅर‍ियर की शुरुआत 1968 की फ‍िल्‍म 'तेरी तलाश में' से की थी। इसके बाद उन्‍होंने छह साल बाद यान‍ि 18 साल की उम्र में फ‍िल्‍म कन्‍याकुमारी में अभ‍िनय क‍िया था। उन्होंने 70 से 90 के दशक के बीच कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

जिंदादिल थीं रीटा:
रीटा भादुड़ी एक जिंदादिल महिला थीं। बीमारी होने के बावजूद वह काम कर रही थीं। हालांकि 'निमकी मुखिया'की पूरी टीम उन्हें बहुत सपोर्ट करती थी। शो का सारा शेड्यूल रीटा की सहूलियत को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता था। रीटा ने एक बार कहा था कि 'बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ देंगे। मुझे काम करना पसंद है। हर वक्त अपनी सेहत के बारे में सोचना पसंद नहीं इसलिए भी मैं खुद को बिजी रखती हूं। मैं लकी हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव टीम मिली है जो हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती है।'

veteran actress rita bhaduri died ! #rip #ritabhaduri

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

इस बात पर भड़क जाती थीं:
रीता भादुड़ी को सरनेम की वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया भादुड़ी की बहन समझ लिया जाता था, जिससे वे गुस्सा हो जाती थीं और कहती थी कि कितने साल हो गए बताते-बताते की मेरा जया भादुड़ी से कोई कनेक्शन नहीं है, फिर भी लोग हैं कि समझते ही नहीं।