
riteish deshmukh apologise click photo infront of shivaji maharaj
बॅालीवुड स्टार रितेश देशमुख ने हाल में ट्विटर पर एक गलती के लिए माफी मांगी है। रितेश ने मुंबई के रायगढ़ फोर्ट में छत्रपति शिवाजी के स्टेच्यू के सामने फोटोशूट कराने के लिए माफी मांगी है। दरअसल, उन्होंने छत्रपति शिवाजी के स्टेच्यू के सामने फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर शेयर की। इसके बाद से कुछ लोग उनका विरोध करने लगे।
खबरों के मुताबिक रितेश 5 जुलाई को प्रोड्यूसर रवि जाधव और विश्वास पाटिल जो की कई उपन्यासों के लेखक हैं उनके साथ गए थे। रितेश ने कहा कि वो शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेने गए थे। उन्होंने बताया, 'मैं उनके सम्मान में नीचे झुका और उनको माला पहनाई। मैं उनकी चरणों में कई सालों से बैठना चाहता था। जब मैं वहां बैठा था तो हमने कुछ तस्वीरें खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह सब करते समय हमारे मन में सिर्फ भक्ति भाव थी। हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. अगर किसी को इससे दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगना चाहता हूं।'
गौरतलब है कि हाल में रितेश के इस शूट को देखकर बीजेपी सांसद और मराठा राजा के वंशज सम्भाजी छत्रपति काफी गरमा गए थे। उन्होंने कहा कि रितेश ने जो किया है, वो निंदनीय है। ऐसी जगहों के लिए कुछ कानून है, जिसका पालन सबको करना चाहिए। सम्भाजी छत्रपति रायगढ़ फोर्ट अथॉरिटी के प्रेसिडेंट भी हैं। कई सामाजिक संगठन भी रितेश के इस काम को बेवकूफी भरा बता रहे हैं।
बता दें जल्द ही रितेश एक बार फिर हाउसफुल के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। ‘हाउसफुल 4' में उनके अलावा बॅाबी देओल, अक्षय कुमार, पूजा हेगडे, कृति सेनन और कृति खरबंदा भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।
Published on:
07 Jul 2018 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
