
रितेश देशमुख की फिल्म के डांसर की दर्दनाक मौत
Riteish Deshmukh Movie Dancer Death: बॉलीवुड के सुपरस्टार रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ के सेट से दुखद खबर आई है। रितेश हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम करते हैं और राजा शिवाजी एक मराठी फिल्म ही है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग के बाद फिल्म की कोरियोग्राफी टीम के एक मेंबर की मौत हो गई है। जिस डांसर की मौत हुई, उनका नाम सौरभ शर्मा था और वे महज 26 साल के थे। सौरभ की बॉडी नदी में मिली है। जैसे ही ये खबर आई सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। आइये जानते हैं पूरा मामला…
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 22 अप्रैल की है और डांसर का शव गुरुवार की सुबह मिला है। दो दिन से वह लापता बताए जा रहे थे। सौरभ जब लापता हुआ तो पहले पूरी टीम ने ढूंढा, जब वह नहीं मिला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस छानबीन कर रही थी और तब डांसर की बॉडी बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि कोरियोग्राफर गाने की शूटिंग में अलग-अलग रंग और गुलाल उड़ाए जा रहे थे। शूटिंग के बाद सौरभ शर्मा नदी में हाथ धोने चले गए। वहां वह तैरने के लिए नदी के गहरे पानी में उतर गए और अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए।
पुलिस ने आगे बताया, “जिस दिन सौरभ नदी में डूबे थे, उस दिन अंधेरा हो गया था और बॉडी नहीं मिल पाई थी। इसलिए सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था। बुधवार को फिर से सर्च ऑपरेशन हुआ, मगर सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह 7:30 बजे पुलिस को सौरभ की बॉडी मिल गई। एक्सीडेंटल डेथ का केस फाइल किया गया है।
रितेश की फिल्म में काम करने वाले डांसर (Riteish Deshmukh Film Dancer Death) के साथ यह घटना संगम महुली गांव में हुई, जो सतारा जिले में कृष्णा नदी के पास स्थित है और मुंबई से करीब 250 किलोमीटर दूर है। फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग भी वहीं चल रही थी। उसी के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया।
Published on:
25 Apr 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
