scriptRiteish Deshmukh Genelia Dsouzas Love Story on Wedding Anniversary | रितेश देशमुख और जेनेलिया की लव स्टोरी | Patrika News

रितेश देशमुख और जेनेलिया की लव स्टोरी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 12:52:31 pm

Riteish Genelia Love Story: बी-टाउन क्यूट कपल रितेश देशमुख जेलेनिया डिसूजा आज शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं। 16 साल की जेनेलिया पर आ जब आ गया था रितेश देशमुख का दिल लेकिन शादी में क्यों लग गए उन्हें पूरे नौ साल।

riteshigenelia.jpg
Riteish Genelia Love Story on Wedding Anniversary
Riteish-Genelia Wedding Anniversary: 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने शादी रचाई थी। रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-साथ बेहद क्यूट दिखते हैं। फैंस को भी जेनेलिया-रितेश की जोड़ी काफी पसंद हैं। रितेश-जेनेलिया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और लाजवाब वीडियो शेयर करते रहते हैं। इंडस्ट्री की इस रोमांटिक जोड़ी की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी। 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी रितेश-जेलेनिया की पहली मुलाकात। यह दोनों की ही पहली बॉलीवुड फिल्म थी। जब रितेश ने जेनेलिया को पहली बार इस फिल्म के सेट पर देखा था तो उन्हें देखते ही जेनेलिया डिसूजा से 'पहली नजर की मोहब्बत' हो गई थी। रितेश इस फिल्म के सेट के दौरान जेनेलिया का काफी ध्यान रखते थे, उनकी केयर करते थे। बस रितेश का यही केयरिंग नेचर जेनेलिया के दिल को पसंद तो आया, लेकिन उस समय वह रितेश को कुछ खास पसंद नहीं करती थी। वैसे देखा जाए तो रितेश-जेनेलिया की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्टोरी जैसी ही है। इसके बाद 2012 में कपल ने धूमधाम से शादी रचाई। रितेश और जेनेलिया ने ग्रैंड वेडिंग रचाई थी। रितेश-जेनेलिया की शादी में राजनेता, फिल्मी सितारे, क्रिकेटर्स, बिजनेस मैन के अलाव कई सेलिब्रिटिज ने शिरकत की थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.