
Riteish Deshmukh
बॉलीवुड अभिनेता अधिकांश सालभर में एक फिल्म करना पसंद करते हैं, लेकिन Akshay Kumar लगातार एक साल में 3 से 4 फिल्में कर रहे हैं। अक्षय ने सामाजिक रूप प्रासंगिक और देशभक्ति वाली फिल्मों जैसे 'Airlift', 'Rustom', 'Toilet: Ek Prem Katha', 'PadMan' और 'Gold' में काम किया।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'Kesari' को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि परिणीति के पास अक्षय कुमार का पैसा है। इस खबर के साथ अभिनेत्री ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर भी साझा की हुई है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में अभिनेत्री अक्षय को कुछ पैसे भी देती दिख रही हैं।
परिणीति के ट्वीट पर रितेश देशमुख ने खुलासा किया कि क्यों अक्षय देश के उन लोगों में से हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स चुकाते हैं। रितेश ने लिखा, 'अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि अक्षय कैसे सबसे ज्यादा टैक्स चुकाते हैं। हम को-एक्टर्स भारी मात्रा में योगदान करते हैं। उनके पास सबसे ज्यादा इनोवेटिव गेम्स हैं... उनके पास अपने मिनी ओलंपिक हो सकते हैं।'
इसके जवाब में अक्षय ने लिखा, 'थैंक्यू। इससे मुझे कुछ याद आया। दोपहर में आप क्या कर रहे हैं? लूडो हो जाए तो कैसा रहेगा।' इस पर रितेश ने कहा, 'नहीं! खेलूंगा तब, अगर आप आंखों पर पट्टी बांधकर खेलें। रुकिए! तब भी ऑड्स मेरे फेवर में नहीं हैं।'
Updated on:
19 Mar 2019 01:41 pm
Published on:
19 Mar 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
