
ritesh-deshmukh-shared-video-careless-attitude-of-hyderabad-airport
सोशल मीडिया इन दिनों जरुरी मुद्दों पर आवाज उठाने का एक बड़ा जरिया बन गया है। हाल में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) ने हैदराबाद एयरपोर्ट के कुछ वीडियो शेयर किए। पहला वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट लाउंज का है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एयरपोर्ट लाउंज का बाहर जाने वाला गेट एक लोहे की जंजीर से बंद है। अंदर-बाहर जाने का इकलौता रास्ता लिफ्ट से होकर है जो बिजली कट जाने के कारण पहले ही बंद है। इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, अचानक से आग लगने पर एक शोकपूर्ण घटना के होने का इंतजार है।
एक्टर ने एक और वीडियो पोस्ट की है जिसमें हैदराबाद के सुरक्षाकर्मी पैसेंजर्स की बात पर ध्यान देते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यात्रियों के कई बार मना करने के बाद भी सुरक्षकर्मियों ने इमरजेंसी एक्जिट गेट को ओपन करने से इनकार कर दिया है।
हैदराबाद सिक्योरिटी की पोल खोलती इन Tweets के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने ट्टीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'हाय रितेश, आपके बहुमूल्य ऑब्जर्वेशन के लिए धन्यवाद। अब मौजूदा इमरजेंसी गेट पर एक मैनुअल लॉक है। चाबी कांच के दरवाजे के पास ही एक बॉक्स में रखी गई है जिससे आपात स्थिति में बाहर निकला जा सकता है।'
Published on:
28 May 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
