22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neha Kakkar की तारीफ करते हुए इमोशनल हो गए रोहनप्रीत, बोले- नेहा ने मेरी किस्मत लिख दी

इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे थे रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ के साथ लव स्टोरी सुनाते वक्त हुए इमोशनल

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Jan 07, 2021

neha_kakkar_rohanpreet_singh.jpg

Neha Kakkar Rohanpreet Singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते साल अक्टूबर के आखिरी महीने में शादी की थी। उन्होंने रोहनप्रीत को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना। दोनों को नेहू दा व्याद गाने की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ था। हाल ही में रोहनप्रीत इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे थे। इस शो में नेहा कक्कड़ बतौर जज के रूप में नजर आती हैं। शो में आकर रोहन ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। इस दौरान वह भावुक हो उठते हैं और नेहा की भी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

अपनी पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी से परेशान हुईं Anushka Sharma, फोटोग्राफर को लगाई फटकार

दरअसल, शो की एक कंटेस्टेंट नेहा और रोहन से पूछती हैं कि उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। इस पर रोहन कहते हैं, 'मैं एक दिन शीशे के सामने खड़े होकर पगड़ी बांध रहा था और इनके मैनेजमेंट की ओर से कॉल आई थी। उन्होंने कहा कि नेहा कक्कड़ के गाने में आप उनके को-एक्टर के तौर पर काम करेंगे। मैंने कहा कि ये भी कोई पूछने वाली बात है। इसके बाद रोहन ने बताया कि मैं जब एंट्री कर रहा था तो नेहा ने मुझे मुड़कर देखा। वह मेरा दिन था और आज आपके सामने बैठा हूं। आप यह कह सकते हैं कि वह मेरे लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट था। इन्होंने वह गाना तो लिखा ही, उसके साथ ही इन्होंने मेरी किस्मत भी लिख दी।'

एक आम आदमी की सालभर की कमाई भी उर्वशी रौतेला की इस ड्रेस की कीमत के आगे पड़ जाएगी कम

इसके आगे रोहन कहते हैं, रोहन कहते हैं कि इंडियन आइडल का प्लेटफॉर्म सबसे बड़ा प्लैटफॉर्म है और मैं इस स्टेज पर केवल अपनी पत्नी नेहा की वजह से खड़ा हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। मुझे नेहा पर गर्व है। वो जिस भी चीज को हाथ लगाती हैं वो सोने की जाती है। रोहन आगे कहते हैं कि मुझे खुशी है कि वह मेरे साथ हैं।मैं जहां भी जाता हूं, वहां लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। यह नेहा की वजह से ही है। यह कहते वक्त रोहन थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं और उन्हें देखकर नेहा की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं।